एक पेड़ मां के नाम के तहत मां बच्ची स्मारक महाविद्यालय हीरागंज कुंडा प्रतापगढ़ में किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम
संवाददाता -विवेक कुमार मिश्र
जिले के कुण्डा तहसील क्षेंत्र के फतूहाबाद हीरागंज स्थित मां बच्ची स्मारक महाविद्यालय में आज दिनांक 22/07/2024 सवान के प्रथम सोमवार को एक बृहद बृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अभिषेक सिंह जी के निर्देशन में एनएसएस के छात्र एवं छात्राओं द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के छात्र और छात्राओं एवं अध्यापकों द्वारा आम, नीम, अमरुद, आंवला, शीशम, नींबू आदि के छाया दार एवं फलदार पौधे लगाए गए। इस दौरान पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए महा विद्यालय के प्राचार्य महोदय जी ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
साथ ही पौधों की देख-भाल करना भी हमारा कर्तव्य है। जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण और जल वायु प्राप्त हो सके।
इसे भी पढ़ें गौशाला बनने के लिए बाधक बनी समस्या का एसडीएम ने किया समाधान