Home » क्राइम » थानाध्यक्ष कोखराज द्वारा पशु क्रूरता की जानकारी होने पर भी पत्रकार का फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा

थानाध्यक्ष कोखराज द्वारा पशु क्रूरता की जानकारी होने पर भी पत्रकार का फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा

पशु व्यापारी इसका लाभ उठाते हुए 4 की जगह 6 पशुओं को लादकर ले जाते हैं रोज इन पर नहीं होती कोई कार्यवाही

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर नेशनल हाईवे रोड है आज दिन में लगभग 12:30 बजे एक महिंद्रा पिकअप 207 पर 6 भैंस एक गाड़ी पर लादकर ले जा रहे थे उस पर भैंस को इस तरह लादा गया था

भैंसों को क्रूरता के साथ लादा गया था नवाबगंज थाने से होते हुए सीधा कोखराज की तरफ नेशनल हाईवे से जा रही थी जैसे ही गाड़ी श्रृंगवेरपुर के पास पहुंची पत्रकार द्वारा पिकअप गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन पिकअप गाड़ी के ड्राइवर द्वारा साइड न देने की वजह से पत्रकार द्वारा तत्काल प्रभाव से इसकी सूचना तत्काल कोखराज थानाध्यक्ष को दी गई थानाध्यक्ष द्वारा गाड़ी का नंबर मांगा गया पत्रकार द्वारा महिंद्रा पिकअप 207 यूपी 71 टी 7016 नंबर भी बताया गया फोन करने के लगभग 2 घंटे बाद पत्रकार द्वारा फिर थानाध्यक्ष कोखराज से मामले में कोई कार्यवाही हुई कि नहीं इसकी जानकारी लेना चाहे लेकिन थानाध्यक्ष महोदय द्वारा दोबारा फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।

आपको बताते चलें जिस तरह से पिकअप 207 पर पशु को लादा गया है साफ फोटो में देखा जा सकता है यह पशु क्रूरता है इस मामले को थानाध्यक्ष को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करनी चाहिए जबकि पत्रकार द्वारा अवगत कराया गया दोबारा मामले में क्या हुआ इसकी जानकारी के लिए पत्रकार द्वारा फोन किया गया लेकिन थानाध्यक्ष महोदय द्वारा फोन नहीं उठाया गया ग्रामीणों का कहना है कि नेशनल हाईवे से रोज इस तरह की गाड़ियो से पशुओ को ले जाते है कभी भी किसी गाड़ी को ना तो नवाबगंज थानाध्यक्ष द्वारा चेकिंग की जाती है ना तो कोखराज थानाध्यक्ष द्वारा चेकिंग की जाती है और इसका फायदा व्यापारी उठाते हैं दो की जगह चार पशु को गाड़ी में लादकर ले जाते हैं ऐसे में अगर इनके साथ कार्यवाही नहीं हुई लापरवाही की गई तो भविष्य में भी यह पशु व्यापारी इस तरह का कार्य करते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें कौशांबी : किसान के विरोध करने पर किसान पर कुल्हाड़ी लाठी डंडों से किया जानलेवा हमला

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News