एसडीएम कुंडा भरत राम का शानदार प्रयास से तहसील की खाली पड़ी जमीन पर जन सहयोग से बनवाया पंचवटी हाल
प्रतापगढ़ जिले के कुंडा तहसील में एसडीएम कुंडा भरत राम का शानदार प्रयास तहसील की खाली पड़ी जमीन पर जन सहयोग से बनवाया पंचवटी हाल डीएम संजीव रंजन, एसपी डॉक्टर अनिल कुमार, सीडीओ नवनीत सेहरा ने पंचवटी का किया उद्घाटन एसडीम भरत राम के प्रयास से लाखों रुपए का सरकार को होगी साल भर में आमदनी राजस्व में होगा भारी इजाफा इसके पहले भी अपने अच्छे कार्यों से एसडीएम भारत राम उत्तर प्रदेश शासन से किए जा चुके हैं सम्मानित।
उत्तर प्रदेश सरकार के कई अवार्ड को किया है अपने नाम कुंडा तहसील में एसडीएम कुंडा भरत राम के जन सहयोग से पंचवटी बनवाने से कुंडा के लोगों में भारी खुशी अपने अच्छे कार्यों के लिए यूपी पीसीएस कैडर में चर्चित हैं एसडीएम भरत राम डीएम संजीव रंजन एसपी डॉक्टर अनिल कुमार सीडीओ ने पंचवटी का किया उद्घाटन एसडीएम कुंडा भरत राम का शानदार प्रयास से तहसील की खाली पड़ी जमीन पर जन सहयोग से बनवाया पंचवटी हाल।
इसे भी पढ़ें अपाचे सवार लूटेरों ने आगे जा रही बाइक पर बैठी महिला का मंगलसूत्र खींचकर हुए फरार