Home » क्राइम » जाली दस्तावेज बनवाकर दर्ज करवा ली पुश्तैनी जमीन लगे आरोप डीएम से शिकायत

जाली दस्तावेज बनवाकर दर्ज करवा ली पुश्तैनी जमीन लगे आरोप डीएम से शिकायत

जाली दस्तावेज बनवाकर दर्ज करवा ली पुश्तैनी जमीन लगे आरोप डीएम से शिकायत 

 कुंडा प्रतापगढ़ सोमवार को तहसील समाधान दिवस में ग्राम सभा कैम्बा के दर्जनों लोग तहसील पहुंचे डीएम को शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया की हम सभी वर्षों से पुश्तैनी अपने अपने जमीन पर मकान बनवा कर रहे हैं। लेकिन गांव के मो. फहीम, शफीक, नसीम सुत हनीफ व गुलामनबी मो. शरीक व गुलाम रसूल सुत मो शरीक व मो इब्रहिम सुत मोइद्रीश लोगों ने मिलकर फर्जी दस्तावेज बनवा कर भूमि गाटा संख्या 1087 का जो अपने नाम करवा लिया। जबकि वर्षो से पुश्तैनी आवास बना हुआ है। फौरन डीएम संजीव रंजन ने संबंधित अधिकारियों को जल्द कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान गांव के सुनील कुमार, अजय मौर्य, शिवराम, नोखेलाल, रामऔतार, राकेश मेवालाल, रघुनाथ मौजूद रहे।

रिपोर्टर अमित कुमार पटेल

इसे भी पढ़ें डीएम संजीव रंजन एसपी डॉक्टर अनिल कुमार सीडीओ ने पंचवटी का किया उद्घाटन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News