तहसील समाधान दिवस पर डीएम एसपी ने सुनी शिकायतें
कुंडा। सोमवार को कुंडा तहसील में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम संजीव रंजन एसपी डॉ. अनिल कुमार सीडीओ नवनीत सेहरा की अध्यक्षता में फरियादियों की जन समस्याओं को सुना गया। समाधान दिवस पर सैकड़ो लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। डीएम एसपी ने एक-एक कर सभी समस्याओं को गुणवत्ता पूर्वक से सुना। कुल 245 शिकायतें मिली, जिनमें से 4 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया, बाकी संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए सख्त निर्देश दिए। दिवस के दौरान सभी अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा। वहीं कई अधिकारियों को फटकार भी लगाई, तहसील क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी राजस्व अधिकारी मौके पर थे। इस दौरान एसडीएम भरत राम सीओ अजीत सिंह, तहसीलदार प्रभारी अजय सिंह, नायब तहसीलदार व राजस्व संबंधित कई अधिकारी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें जाली दस्तावेज बनवाकर दर्ज करवा ली पुश्तैनी जमीन लगे आरोप डीएम से शिकायत