Home » क्राइम » खेत से जबरन ट्रैक्टर निकालने का विवाद

खेत से जबरन ट्रैक्टर निकालने का विवाद

महिला के खेत से जबरन ट्रैक्टर निकालने के विवाद मे तोड़ी खेत मे लगी बाड़, मना करने पर किया पिटाई

दबंगई के बल पर महिला के खेत से रास्ता बनाकर ट्रैक्टर ले जाने के विवाद मे महिला के साथ किया मारपीट

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना अंतर्गत दबंगई के बल पर महिला के खेत से रास्ता बनाकर ट्रैक्टर ले जाने के विवाद मे महिला के साथ हुई मारपीट मानिकपुर थाना क्षेत्र के मऊदारा निवासी जमीला बानो के खेत से जबरन ट्रैक्टर निकालने के विवाद मे तोड़ी खेत मे लगी बाड़ मनाकर करने पर किया पिटाई दबंग पड़ोसी माशूक अली ने किया खुलेआम दबंगई मौके पर मचा हड़कंप, आरोपी माशूक के बेटा, पत्नी, और बेटी ने भी की मारपीट मानिकपुर थाना प्रभारी ने रिपोर्ट लिखाने आयी जमीला को डाट कर थाने से भगाया, समाधान दिवस मे डीएम से पीड़िता ने की शिकायत आखिर पीड़िता की रिपोर्ट क्यू नही दर्ज कर रहे थाना प्रभारी मानिकपुर, क्या बिना पैरवी के जनसामान्य की नही होगी सुनवाई।

आखिर महिला को डाट कर भगाने के क्या औचित्य, थाना प्रभारी पर महिला ने शर्मसार करने के लगाया आरोप, क्यू नही लिखी जा रही रिपोर्ट सब के साथ सब के विकास वाली सरकार मे एक अल्प संख्यक महिला के साथ क्यू हो रहा भेदभाव, डीएम प्रतापगढ़ तक पहुंची शिकायत अब देखने वाली बात ये होगी की मिलेगा पीड़िता को न्याय की दबंगो से मिलकर पुलिस मामले को रफा दफा कर देगी।

इसे भी पढ़ें लखनऊ आबकारी टीम, प्रवर्तन टीम एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

06:50