Home » कृषि » विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों में गन्ना सचिव को ज्ञापन सौंपा

विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों में गन्ना सचिव को ज्ञापन सौंपा

विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों में गन्ना सचिव को ज्ञापन सौंपा

प्रिंस रस्तोगी की रिपोर्ट

मवाना। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष मेरठ चौधरी जोगिंदर सिंह वह जिला उपाध्यक्ष मेरठ मोहम्मद मेहताब अहमद के नेतृत्व में मान्य गन्ना आयुक्त लखनऊ उत्तर प्रदेश के नाम श्रीमान गन्ना सचिव महोदय मवाना मेरठ को एक ज्ञापन सोफा जिसमें किसानों की निम्न मांगे की गई है

जिला मेरठ के मवाना तहसील हस्तिनापुर खादर क्षेत्र में पिछले वर्ष बाढ़ के कारण हजारों भीगी गन्ना बाढ़ के कारण पानी में नष्ट हो गया था जिससे गन्ना समिति मवाना से जो खादर क्षेत्र में सट्टा वर्ष 2023 24 में था वही सट्टा वर्ष 2024. 25 में कराया जाए जिससे कि किसान अपने गाने को होने-पुणे भाव में ना बेच सके। जो किसान गन्ना समिति में खाद लेने आते हैं उनके बैठने व पानी की व्यवस्था अति शीघ्र कराई जाए।गन्ना समिति द्वारा किसानों को खाद के साथ जबरदस्ती नैनो यूरिया दिया जा रहा है उसके लिए किसानों को जबरदस्ती ना किया जाए जो किसान अपनी स्वेच्छा से लेना चाहता है वह उसे ले सकता है।

गांव महल के कृषक श्रीमती चंद कौर वाइफ ऑफ स्वर्गीय श्रीमान सिंह गांव कोड 1203 कृषक कोड 276 का गन्ना पेमेंट वर्ष 2023 24 का जो पेमेंट रुका हुआ है उसे बैंक खाते में तुरंत भेजा जाए।

गन्ना सचिव मवाना ने किसानों के लिए बैठने में पानी की व्यवस्था तुरंत कराई वह ज्ञापन की दो समस्याओं का तुरंत समाधान कराया गया।

मेरठ मंडल अध्यक्ष चौधरी अनिल चिकारा ने कहा कि सभी मांग जल्दी से जल्दी पूरी की जाए अन्यथा किसान यूनियन के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसका शासन प्रशासन जिम्मेवार होगा।

इस मौक पर किसान यूनियन के निम्न पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चौधरी अनिल चिकारा मेरठ मंडल अध्यक्ष मेरठ. चौधरी जोगेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष मेरठ. मोहम्मद मेहताब अहमद जिला उपाध्यक्ष मेरठ. डॉ राजकुमार चौहान जिला मंत्री मेरठ .सोनवीर सिंह गुर्जर मवाना .तहसील अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गुर्जर तहसील अध्यक्ष सरधना. वेदपाल गुर्जर .चौधरी हो राम सिंह. चौधरी संजीव कुमार श्यामपुर महल .डॉक्टर साहिल कुड़ी कमालपुर. राजवीर सिंह .नौशाद सैफी आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें एसडीएम कुंडा भरत राम ने कराया पंचवटी का निर्माण

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News