Home » सूचना » यात्रा पर निकले राहुल जानेंगे आदिवासियों का जीवन

यात्रा पर निकले राहुल जानेंगे आदिवासियों का जीवन

यात्रा पर निकले राहुल जानेंगे आदिवासियों का जीवन, साइकिल से तय करेंगे झारखंड तक की यात्रा गुरूवार की रात पहुंचे अझुवा

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के अझुवा अनुसूचित जनजातियों के जीवन और उनके दुख-सुख को स्वतः महसूस करने और उसे सोशल मीडिया पर अपने चैनल के माध्यम से प्रसारित करने के उद्देश्य को लेकर फतेेहपुर के बिंदकी कस्बा निवासी राहुल आंधी साइकिल यात्रा पर निकले हैं उनकी यात्रा 23 जुलाई से शुरू हुई और वह गुरूवार की शाम को अझुवा पहुंचे और रात्रि में विश्राम किया।

फतेहपुर जनपद के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जूड़ाखेड़ा गांव निवासी राहुल जो वर्तमान में बिंदकी कस्बा के कटरा मोहल्ला में रहते हैं। उन्होंने 23 जुलाई को भारत यात्रा नाम से फतेहपुर से झारखंड तक की यात्रा साइकिल से शुरू की है। गुरूवार की शाम को वह साइकिल यात्रा करते हुए अझुवा पहुंचे और यहां रैन बसेरा में रात्रि विश्राम किया राहुल आंधी ने बताया कि वह धीरे-धीरे झारखंड तक साइकिल से पहुंचेंगे और वहां रहने वाली जनजातियों से मुलाकात करेंगे और इसके बाद उनके जीवन के बारे में जो भी जानकारी और अनुभव प्राप्त होगा, उसे वह समाज के सामने लाने का प्रयास करेंगे और इसके लिए वह अपने फेसबुक, यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम का प्रयोग करेंगे। राहुल काफी समय तक अखबार के जरिए मीडिया से भी जुड़े रहे हैं और यूट्यूब पर उनका की साइकिल यात्रा, आंधी यात्रा के नाम से चैनल बने हुए है झारखंड में वह करीब तीन महीने तक जनजातियों के गांव पहुंचकर उनकी जीवन शैली को देखेंगे।

इसे भी पढ़ें जिलाधिकारी से मिला किसान नेता के प्रतिनिधिमंडल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News