जिला खनन अधिकारी ने अवगत कराया है कि दो या दो से अधिक बार उपखनिजो का अवैध परिवहन/ओवरलोड परिवहन में पकड़े गए वाहनों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा
उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में जिलाधिकारी ने उपखनिजों का अवैध परिवहन/ओवरलोड परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध निरन्तर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के निर्देशानुसार उपखनिजों का अवैध परिवहन/ओवरलोड परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही की जा रही हैं।
इसी कड़ी में जिला खनन अधिकारी अजीत कुमार पांडेय ने अवगत कराया है कि जनपद कौशाम्बी में दो या दो से अधिक बार उपखनिजो का अवैध परिवहन/ओवरलोड परिवहन में पकड़े गए 09 वाहनों-UP70KT2645, UP70GT0948, UP70MT2444, UP70MT3483, UP70KT9188, UP72AT3311, UP96T4512, UP70FT0795, UP70HT7132 के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए इन वाहनों का परमिट निरस्तीकरण/ब्लैक लिस्ट किये जाने के लिए सम्बन्धित जनपदों के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया गया है तथा 01 पूर्व पट्टाधारक के विरूद्ध रू0-4,35,62,070/- एवं 01 पट्टाधारक के विरूद्ध रू0-39,06,638/- का वसूली प्रमाण पत्र जारी किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवैध परिवहन के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए जिला खनन अधिकारी एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को नियमित रूप से उपखनिजों का अवैध परिवहन/ओवरलोड परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
इसे भी पढ़ें 27 जुलाई का राशिफल आइए जानते है