Home » सूचना » भारतीय स्टेट बैंक लाइफ योजना विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

भारतीय स्टेट बैंक लाइफ योजना विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक लाइफ ने सँयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवम दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ किया

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में महामाया राजकीय महाविद्यालय में 26 जुलाई को भारतीय स्टेट बैंक लाइफ योजना विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी का उदघाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 शैलेन्द्र तिवारी एवम सुधीर कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक लाइफ ने सँयुक्त रूप माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवम दीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्य प्रो0 शैलेंद्र तिवारी ने कहा कि हमारी जरूरते और बचत जीवन में बहुत बड़ी भूमिकाएं अदा करती है। हम सभी को अपने जीवन में कभी न कभी लोन लेने के लिए बैंक के पास जाना होता है। हम आपने आगामी जीवन को कैसे सुखमय बनाएं और तनाव रहित रखें।इसी क्रम में श्री सुधीर कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज मंडल ने कहा कि एसबीआई लाइफ के पास 1 साल से लेकर 20 तक की विभिन्न योजनाएं हैं। हम जब भी बैंक में इंश्योरेंस कराए तो लाइफ कवर अवश्य रखें हम प्लान लेते समय अपनी इनकम को अवश्य ध्यान में रखें।

कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अजय कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर, हिंदी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो0 अनिल कुमार सोनकर प्रोफेसर दर्शनशास्त्र, डॉ0 अनिल कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर, गणित, डॉ0 नीलम बाजपेयी असिस्टेंट प्रोफेसर, जंतु विज्ञान, डॉ0 भावना केसरवानी असिस्टेंट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान, डॉ0 रीता दयाल असिस्टेंट प्रोफेसर, प्राचीन इतिहास,डॉ0 तारित अग्रवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर, अंग्रेजी, डॉ0 आनंद कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर, संस्कृत, डॉ0 रमेश चन्द्र असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य, डॉ0 शैलेश मालवीय असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य एवम कार्यालय कमर्चारी आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें दबंग ने किसान की भूमिधरी जमीन से मिट्टी खोदने का विरोध करने पर फावड़े से किया हमला

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News