Home » शिक्षा » नवोदय विद्यालय के छात्रो की पीड़ा सुन भड़के नायब तहसीलदार ने प्रधानाचार्य को लगाई फटकार

नवोदय विद्यालय के छात्रो की पीड़ा सुन भड़के नायब तहसीलदार ने प्रधानाचार्य को लगाई फटकार

नवोदय विद्यालय के छात्रो ने खराब भोजन, बिजली, पानी, शिक्षा व अन्य समस्याओ को लेकर विद्यालय के बाहर मुख्य गेट पर दिया धरना

उत्तर प्रदेश फेफना (बलिया) नवोदय विद्यालय के छात्र शनिवार की सुबह खराब भोजन, बिजली, पानी, शिक्षा व अन्य समस्याओ को लेकर विद्यालय के बाहर मुख्य गेट पर पहुँच थाली बजाते हुए धरने पर बैठ गये। शिक्षको के लाख प्रयास के बाद भी बच्चे जिलाधिकारी को बुलाने पर अड़े रहे। बहुत देर बाद पहुँचे नायब तहसीलदार के सामने छात्रो ने अपनी पीड़ा को बताया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य बच्चो के प्रश्नो के उत्तर देने मे लाचार दिखाई दे रहे थे। बच्चो की पीड़ा सुन नायब तहसीलदार ने प्रधानाचार्य को फटकार भी लगाया तथा बच्चो की मांग को लेकर जबाव सवाल भी किया। बाद मे बच्चो के साथ मेस, हॉस्टल, भोजन की व्यवस्था को मौके पर जाकर देखा। गन्दगी देख भड़के तहसीलदार ने साफ सफाई की व्यवस्था ठीक करने को कहा।

छात्रो ने आरोप लगाया कि अभी तक हम लोगो को जूता मोजा, कापी, किताब तक नही मिला है तथा आज तक मेन्यू नही तैयार किया गया है तथा विल्कुल खराब भोजन दिया जाता है। विरोध करने पर नम्बर कम कर देने की धमकी भी दिया जाता है तथा छात्राओं को दबा के शिक्षिकाओं द्वारा रखा जाता है। नायब तहसीलदार के समझाने पर बच्चो ने दोपहर मे खाना खाया।

इस सम्बन्ध मे विद्यालय के प्रधानाचार्य एस के झा ने कहा कि बच्चो की मांग को ठीक किया जायेगा। कुछ अड़चनें है बहुत जल्द सब ठीक हो जायेगा।

इसे भी पढ़ें 60 केवी ट्रांसफार्मर से तेल निकाल रहे चोरों को गांव वालों ने पकड़ा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News