Home » ताजा खबरें » तृतीय स्थापना दिवस पर शिरकत करने पहुंचे परिवहन मंत्री

तृतीय स्थापना दिवस पर शिरकत करने पहुंचे परिवहन मंत्री

पंडित रामकुमार शुक्ला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के तृतीय स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री शिरकत करने पहुंचे।

उत्तर प्रदेश दहियाँवा/प्रयागराज विकास खंड होलागढ़ रामकुमार शुक्ला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन बाहरपुर में शिरकत करने पहुंचे परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, मंत्री के स्वागत में बच्चों ने गीत गाकर उनका स्वागत किया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक द्वारा मंत्री को माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया।

आपको बताते चलें विद्यालय की तृतीय स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री ने विद्यालय परिवार का आभार प्रकट करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमारे कार्यकाल में अब तक कई नई बसों का संचालन किया गया है, विद्यालय में उपस्थित सभी लोगों को बताया कि प्रयागराज जिले में एयरपोर्ट की तरीके से दो बस अड्डों का निर्माण कराया जाएगा, एक बस अड्डे की लागत लगभग दो सौ करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे, मंत्री ने बताया कि इस में रेस्टोरेंट मॉल से लेकर सुविधाएं व्यवस्थित कराई जाएगी। कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रीय विधायक गुरू प्रसाद मौर्य से मंत्री ने वादा करते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में बस न चल रही हो क्षेत्र का नाम हमें लिखकर दे दे तो मैं तत्काल क्षेत्र में बस संचालित करने का वादा करता हूं।

वहीं विशिष्ट अतिथि गिरीश चंद्र त्रिपाठी पूर्व कुलपति बीएचयू ने भी मंच के माध्यम से अध्यापकों का आभार प्रकट करते हुए सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने भी विद्यालय परिवार एवं मंत्री जी का आभार प्रकट किया। विद्यालय के बच्चो ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से आए हुए समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों को मन मुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सोरांव गणेश कनौजिया, कार्यक्रम के अंत में फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल, प्रयागराज जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 बीके सिंह, होलागढ़ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनोद तिवारी, मंडल अध्यक्ष टी. एन. सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष शिव शंकर मिश्र आदि विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाएं समस्त छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्र के सम्मानित जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें नवोदय विद्यालय के छात्रो की पीड़ा सुन भड़के नायब तहसीलदार ने प्रधानाचार्य को लगाई फटकार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News