मवाना। नगर पालिका के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर ने मोहल्ला हीरालाल में आयोजित एक बैठक में बदलते मौसम में लोगों को साफ सफाई रखना के लिए जागरूक किया गया।
मोहल्ला हीरालाल में लोकतंत्र रक्षक सेनानी विनोद कुमार कामिल के निवास पर एक गणमान्य लोगों की बैठक में कहा कि मौसम बदल रहा है, ऐसे में हमे स्वच्छता का विशेष ख्याल रखना चाहिए। स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नूर मोहम्मद ने बताया कि बारिश के मौसम में कहीं भी गड्ढे में पानी एकत्र न होने दे विशेष रूप से साफ सफाई रखें। घर का कूड़ा कचरा डस्टबिन में रखकर पालिका की कूड़ेदान गाड़ियों में ही डालें।
उन्होंने कहा कि ऐसे मौसम में जल भराव होने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जाता है इसलिए कहीं भी गड्ढे में पानी जमा न होने दे। यदि किसी प्रकार की कोई बीमारी होती है तो तुरंत ही नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों के पास इलाज कारण क्योंकि लापरवाही दुर्घटना का कारण बन जाती है।
बैठक में लोकतंत्र रक्षक सेनानी विनोद कामिल ने कहां की घर में पानी ई खट्टा होने से मच्छर पैदा होते हैं जो बीमारी को बढ़ाते हैं इसलिए घरों की साफ सफाई रखें। बैठक में पूर्व सभासद महिपाल सागर, सतीश वर्मा, श्रीमती पूजा, श्रीमती शबाना,राजीव रस्तोगी,सोनू,बॉबी आदि लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें तृतीय स्थापना दिवस पर शिरकत करने पहुंचे परिवहन मंत्री