Home » ताजा खबरें » सनातन धर्म के संरक्षण में जुटे क्षेत्रवासी और ग्रामवासी

सनातन धर्म के संरक्षण में जुटे क्षेत्रवासी और ग्रामवासी

सनातन धर्म के संरक्षण में जुटे क्षेत्रवासी और ग्रामवासी, विलुप्तप्राय हो रही सनातन संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने के कार्य की ओर अग्रसर क्षेत्र वासियों की एक अनूठी पहल

पत्रकार राम भुवाल पाल

प्रतापगढ़ जिले के रामपुर खास विधानसभा अंतर्गत अनेहरा ग्राम पंचायत में डेरवा से आए चंदन नमकीन एंड स्वीट्स के द्वारा कांवड़ियों के लिए जो मानिकपुर से जल भरकर बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम को जाते हैं।एक विशाल निशुल्क भंडारे का आयोजन एवं फ्री इलाज की व्यवस्था डी के मेडिकल द्वारा की गई है। जिसका उद्देश्य सनातन संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाते हुए एवं बाबा विश्वनाथ भोलेनाथ के भक्तों को बगैर किसी दिक्कत के गंतव्य तक पहुंचाने का प्रयास चंदन नमकीन के द्वारा किया जा रहा है। जो वास्तव में एक मानव सेवा का अनूठा उदाहरण है। जहां एक ओर मनुष्य किसी अन्य को आगे बढ़ता देख जलन और ईर्ष्या द्वेष की भावना रखता है, वही चंदन नमकीन द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किया जा रहे अनूठे कार्य का वर्णन वास्तव में एक गौरवान्वित महसूस करने जैसा है हम सभी प्रतापगढ़ वासियों से निवेदन करेंगे कि वह चंदन नमकीन के किया जा रहे अनूठे प्रयास की जमकर सराहना करें और उन्हें मनोबल प्रदान करते हुए प्रोत्साहन दें कि वह समाज में ऐसे ही धार्मिक और सामाजिक कार्य करते रहें जिससे मानव सेवा का भाव समस्त व्यक्तियों में जागृत हो मानव सेवा में शारीरिक सहयोग प्रदान करने वाले कार्यकर्ताओं में हरिशंकर प्रसाद, शिवराम वैश्य, डीके मेडिकल्स डेरवा, सोमनाथ, चंदन, कैलाश, बबलू पांडे, अशोक तिवारी, चिंटू अग्रहरि टेंट वाले, सुदीप समेत क्षेत्र के संभ्रांत गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें प्रतापगढ़ में पंचायत का तालिबानी फरमान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

14:51