Home » क्राइम » कौशाम्बी डाक्टरी परीक्षण के बाद मां के साथ गयी बेटी रास्ते से गायब

कौशाम्बी डाक्टरी परीक्षण के बाद मां के साथ गयी बेटी रास्ते से गायब

मां की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज पिता ने बताया कि मां को झांसा देकर रिंकी, भोला के साथ कही चली गयी।

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में समाधान दिवस पर थाना पश्चिम शरीरा मे उप जिलाधिकारी मंझनपुर आकाश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कौशाम्बी अभिषेक कुमार सिंह के समक्ष एक प्रार्थना पत्र लेकर रीता देवी पत्नी राम कुमार कोरी निवासी ग्राम जजौली पेश हुई। उसने बताया कि मेरे गाँव के भोला रैदास ने मेरी बेटी रिंकी को मारा है जिससे उसके बाह मे चोटें आई है। अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर डाक्टरी परीक्षण के लिए आरक्षी के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसवां भेजा गया। डाक्टरी कराने के बाद वह अपने मां के साथ वापस घर के लिए निकली लेकिन रास्ते से कही चली गयी। रिंकी के पिता ने बताया वह अपनी मां के साथ घर जाने के लिए नही तैयार थी मां को उलझा कर वह भोला को बुलाकर उसके साथ चली गयी होगी। घर मे जब उस पर डाट पडती थी तो वह अक्सर भोला के घर भाग जाती थी। मां अपने बचने के लिए कह रही ही कि थाने से भागी है। इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रिंकी अपनी मां के साथ डाक्टरी करवाने गयी वहाँ से वह अपनी मां के साथ अपने घर गयी है इसका साक्ष्य सीसीटीवी मे है। घर जाते समय मां को झांसा देकर कहा गयी इसकी जिम्मेदार उसकी मां है न कि पुलिस। पिता के शक के आधार पर भोला रैदास की तलाश की गयी तो वह घर पर नही मिला। मां रीता देवी की तहरीर के आधार पर बहला फुसला करअपहरण का मुकदमा भोला रैदास के विरूद्ध दर्ज कर लिया गया भोला की तलाश की जा रही है भोला के मिलने का बाद मामला साफ हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें कुंडा दुष्कर्म में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News