टहरौली (झांसी) टहरौली निकटवर्ती ग्राम बिजना में श्रावण मास में शिव भक्तों के लिए जय भगौरा सरकार शक्ति पीठ के भक्तों ने ग्राम बिजना में कावड़ यात्रियों के लिए निशुल्क भंडारे एवं ठहरने के लिए उत्तम व्यवस्था की गई हिंदू धर्म में भगवान शिव जी के भक्त दूर दराज के कावड़ यात्रि राम राजा सरकार की नगरी ओरछा बेतवा नदी से जल लेने गए हैं उनके रुकने वा खाना पानी की उत्तम व्यवस्था बिजना तिगेला पर की गई है वही शिव भक्त बम बम भोले और हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए अपनी कावंड यात्रा को अपने अपने तीर्थ स्थल पर पहुंच कर जलाभिषेक करेंगे
इस मौके पर कांवड़ यात्रियों की सेवा कर रही समस्त भगौरा सरकार आयोजन कमेटी बिजना
संवाददाता अनिल कुशवाहा
इसे भी पढ़ें ओरछा बेतवा नदी से जल भरकर लाए कावाडियों ने बटेश्वर नाथ आश्रम पर किया जलाभिषेक
Post Views: 114