सचल दल प्रभारी ने चावल से लदा ट्रक को किया गिरफ्तार, आखिर कौन है एमपी महाराष्ट्र का कागज लगाकर गाड़ी पास करवा रहा है तथा मंडी टैक्स की चोरी करवा रहा है।
उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद में सचल दल प्रभारी दिलीप मोहन वर्मा ने जब से कौशांबी का चार्ज संभाला है जनपद में कई गाड़ियों को पकड़कर कई लाख का जुर्माना कर चुके हैं परंतु इसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया कि कौन पासर है जो लाखो रुपए महीने की टैक्स चोरी करवाता है व गाड़ी पास करवाता है आज सुबह सचल दल प्रभारी टेवा के आसपास चेकिंग कर रहे थे कि राजापुर की तरफ से आ रही ट्रक को रोका और मंडी से संबंधित कागजात मांगे तो उन्होंने मंडी से संबंधित कोई कागज नहीं दिखा सके व एमपी महाराष्ट्र का बिल दिखा रहे थे।
सूत्रों की माने तो गाड़ी कौशांबी चित्रकूट के आसपास से लोड होती है व एमपी महाराष्ट्र बिहार का कागज लगाकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में माल को बेचा जाता है व टैक्स की चोरी कर सरकार को नुकसान पहुंचाते है जिससे मंडी समिति विभाग को लाखों रुपया महीने नुकसान हो रहा है पासर गाड़ी पास कराकर लाखो कमाते हैं जिससे मंडी का लक्ष्य पूरा न होकर प्रतिमाह घटता ही चला जा रहा है आखिर किसके इशारे पर हो रहा है टैक्स की चोरी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें पिता ने किया कबूल बेटा है अपराधी और शातिर