बड़ा महादेव मंदिर में शिवरात्रि की धूम, कावड़ियों का जनसैलाब उमड़ा।
प्रिंस रस्तोगी की रिपोर्ट
शिवरात्रि की शुरुआत: महा शिवरात्रि के अवसर पर बड़ा महादेव मंदिर में शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है।
कावड़ियों का आगमन: हरिद्वार से कावड़ में जल लेकर भगवान सदाशिव को प्रसन्न करने और अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए कावड़ियों का जनसैलाब प्राचीन बड़ा महादेव मंदिर पर उमड़ रहा है।
शिवमंदिर का महत्व: यह शिवमंदिर मवाना नगर वासियों और आसपास के क्षेत्रवासियों के लिए शिवआस्था का महत्वपूर्ण स्थान है।
कावड़ियों का सम्मान: पूर्व मंत्री प्रभु दयाल बाल्मीकि और शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल सिंह ने कावड़ियों का सम्मान करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
स्वागत और सेवा : भारती महिला जनकल्याण समिति उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रियाजुद्दीन मलिक और राजा रस्तोगी हर्ष रस्तोगी
रवि रस्तोगी आंसू रस्तोगी अन्य सदस्यों ने भाई चारे की मिसाल कायम करते हुए कावड़ियों पर फूल बरसा स्वागत किया। नगर के अनेक स्वयं सेवकों ने शिविर लगाकर शिव भक्तों की सेवा की और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने भी बीमार कावड़ियों का उपचार किया।
इसे भी पढ़ें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्र ने घूसखोर कानूनगो के विरुद्ध जिलाधिकारी से लगाई गुहार