आगरा रकाबगंज थाना प्रभारी शैली राणा प्रेमी इंस्पेक्टर पवन चौधरी के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ी गईं।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2024/08/VID-20240804-WA0006.mp4?_=1उत्तर प्रदेश आगरा रकाबगंज थाना प्रभारी शैली राणा प्रेमी इंस्पेक्टर पवन चौधरी के साथ रंगे हाथों पकड़ी गईं इंस्पेक्टर पवन चौधरी की पत्नी के परिजनों ने दोनों को पकड़ा। प्रेमी इंस्पेक्टर पवन चौधरी के साथ ही महिला इंस्पेक्टर शैली राणा को परिजनों ने जमकर पीटा आगरा के रकाबगंज थाना परिसर का मामला इंस्पेक्टर पवन चौधरी का पत्नी से चल रहा है तलाक का केस पत्नी मना रही है रंगरलियां।
प्रेमी इंस्पेक्टर व महिला इंस्पेक्टर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से हो रहा है वायरल इस घटना के बाद पुलिस महकमे की बदनामी कराने वाली रकाबगंज की थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शैली राणा को पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़ ने किया सस्पेंड थाना परिसर में ही कमरे में दोनों के पकड़े जाने के बाद हुआ था हंगामा, मारपीट।
सूचना पर डीसीपी सिटी एवं एसीपी सदर मौके पर पहुंचे। बताया गया है कि इंस्पेक्टर पवन चौधरी मुजफ्फरनगर में तैनात हैं।
वहां के एसएसपी को कार्रवाई के लिए लिखा गया है। पवन चौधरी मुजफ्फरनगर से छुट्टी लेकर शैली राणा से मिलने 300 किलोमीटर दूर आगरा पहुंचा था।
इसे भी पढ़ें पत्रकार सहित चार पर दर्ज हुआ 420 का मुकदमा