Home » दुर्घटना » कौशांबी विद्यालय की बाउंड्री वाल गिरने से खेत की तरफ जा रही महिला की मौत

कौशांबी विद्यालय की बाउंड्री वाल गिरने से खेत की तरफ जा रही महिला की मौत 

घटिया सामग्री से बना विद्यालय का परिणाम विद्यालय की बाउंड्री वाल गिरने से खेत की तरफ जा रही महिला की मौत।

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले में सरकारी पैसे का दोहन इस प्रकार से किया जा रहा है कि जहां पर बच्चों का भविष्य उज्जवल होता है वहां भी सरकार के पैसे का दोहन किया जा रहा है जिसका नतीजा आज देखने को मिला है विद्यालय और विद्यालय की बवांडरी 10 एक के मसाला से बनाया जा रहा है लेकिन किसी अधिकारी ने आज तक ध्यान नहीं दिया पिछले साल सिराथू तहसील क्षेत्र के भडेसर गांव में विद्यालय बनते-बनते भरभरा कर गिर गया जिसमें कई लोग चोटहिल हो गए थे और एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी लेकिन प्रशासन नहीं जागा विद्यालय के अध्यापक और ठेकेदार अपने मनमानी पर उतारू है।

ताजा मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के जमदुआ गांव का है जहां पर रविवार के दिन सुबह 6:00 बजे जमदुआ गांव की मैंकी देवी पत्नी स्वर्गी सूरज दीन खेत की तरफ जा रही थी तभी विद्यालय की बवांडरी भरभरा कर महिला के ऊपर गिर गई विद्यालय की बाउंड्री गिरने से महिला मलबे में दब गई जिससे महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई सूचना पुलिस को दी गई पश्चिम शरीरा की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन विद्यालय की बाउंड्री बनाने वाले के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई इस पर जनपद के घूसखोर बेसिक शिक्षा अधिकारी की मिली भगत से विद्यालय कि छते और बवांडरी गिर रही है।

इसे भी पढ़ें जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News