Home » दुर्घटना » घनी आबादी से गुजरती लोडर गाडियां

घनी आबादी से गुजरती लोडर गाडियां

नो–एंट्री लगने के बाद चालान से बचने के लिए घनी आबादी वाले मोहल्ले के बीच से निकलते हैं लोडर गाड़ियां। 

एटा :– शहर भर में सुबह 8 बजे से नो–इंट्री लगने के बाद बड़े और छोटे वाहन ओवर लोड हो कर अपना चालान बचाने के लिए अलीगंज रोड से सकीट रोड होते हुए निकलते है हाजीपुरा से शिकोहाबाद के लिए। जहां बड़े वाहन निकलने से आए दिन लोगों को होती है परेशानी, हजीपुरा से बड़े वाहन निकलने की वजह से चलती हुई विद्युत तार आए दिन टूटती रहती हैं। विद्युत तार टूटने से लोगों को करेंट लगने का डर रहता है। हाजीपुरा के लोगों का कहना है छोटी लोडर गाडियां यहां से तेज़ रफ्त्तार से होते हुए शिकोहाबाद के लिए निकलती है, हाजीपुरा निवासी सभी लोग इन वाहनों के गुजरने से डरे रहते हैं। उनका कहना है छोटे बच्चे दिन भर बाहर खेलते हैं। इन गाड़ियों के निकलने की वजह से कब क्या हादसा हो जाए कोई पता नहीं। खैर देखना है कि प्रशासन इस क्षेत्र से निकलने वाले ओवरलोड वाहनों पर क्या कार्यवाही करेगा या फिर ऐसे ही लोगों को परेशानी के हाल में छोड़ देगा।

ब्यूरो विष्णु रावत

इसे भी पढ़ें मवाना में दिनदहाड़े चाकू मार कर युवक की हत्या

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News