जुआ का वीडियो हुआ वायरल
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2024/08/VID-20240805-WA0002.mp4?_=1थाना उल्दन अंतर्गत आने वाले ग्राम राजगिर में आए दिन बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है आज ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग जुआ के फड़ पर हार जीत की बाजी लगाते नजर आ रहे हैं इस वीडियो में गांव का ही निवासी जुआ का सरगना जितेंद्र यादव है वायरल वीडियो में सफेद सर्ट पहने हाथ में रुपए लेते हुए और ताश की गड्डी फ़िटते हुए देखा जा सकता हैं अब देखना है कि वायरल वीडियो के बाद थाना उल्दन क्या कार्यवाही करता है।
इसे भी पढ़ें ललितपुर जिले में भारी बारिश के कारण स्थिति गंभीर
Post Views: 220