Home » शिक्षा » बच्चों का मध्यान्ह भोजन मीनू अनुसार न होना, प्रधानाध्यापक को पड़ा भारी

बच्चों का मध्यान्ह भोजन मीनू अनुसार न होना, प्रधानाध्यापक को पड़ा भारी

जॉच में विद्यालय की व्यवस्था खराब पाये जाने पर प्रधानाध्यापक निलम्बित व समस्त स्टाफ को दी गई नोटिस

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में ए०के० सागर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा दिनांक 02.08.2024 को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कम्पोजिट विद्यालय अलीपुरजीता का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कई कमियाँ उजागर हुई, जिसके क्रम में खण्ड शिक्षाधिकारी कड़ा द्वारा दिनांक 06.08.2024 को कम्पोजिट विद्यालय अलीपुरजीता का सघन निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के द्वौरान विद्यालय में कुल नामांकन 152 के सापेक्ष मात्र 32 बच्चें ही उपस्थित पाये गये। कक्षा 06-08 में कुल 67 बच्चों के सापेक्ष मात्र 01 बच्चा ही उपस्थित पाया गया तथा इन्चार्ज प्रधानाध्यापक मधुकर ओझा व स्टाफ द्वारा उपस्थिति बढ़ाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। इन्चार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में बच्चों को दूध का वितरण नहीं किया जा रहा है। इन्चार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा जब से विद्यालय का चार्ज संभाला गया है तब से किसी भी वर्ष का कम्पोजिट ग्रांट व्यय का विवरण उपलब्ध नहीं करा सके विद्यालय में उपस्थित 32 बच्चों के सापेक्ष जितनी सब्जी बनवाई गयी थी वो पर्याप्त नहीं थी और न ही मीनू के अनुसार ही थी। निरीक्षण तिथि को मात्र 32 बच्चे उपस्थित थे, जबकि पूर्व के दिवसों में मध्यान्ह भोजन ग्रहण करने वाले बच्चों की सख्या क्रमशः 92, 90 व 92 अंकित की गयी थी। इसके अलावा विद्यालय के एम०डी०एम० में खुले तेल, मसालों का प्रयोग किया जा रहा था, जबकि ब्राण्डेड सील पैक्ड सामग्री प्रयोग करने के निर्देश दिये गये हैं।

इन्चार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा कक्षा 6, 7, 8 में विज्ञान और गणित पढ़ाते है, परन्तु इनके द्वारा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा एवं इंस्पायर अवार्ड परीक्षा के लिए बच्चों के आवेदन कराने सम्बन्धी कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। विद्यालय में पुस्तकालय कक्ष में ताला बंद था, ताला खुलवाने पर किताबो के ऊपर अत्याधिक धूल पड़ी थी पुस्तक इश्यू रजिस्टर उपलब्ध नहीं था। कुछ कक्षों में ताला बन्द था खिड़कियां टूटी हुई थीं जिसके अन्दर अत्यधिक झाड़-झंकाड़ भरा हुआ था तथा प्र०अ० कक्ष में अत्यधिक गन्दगी तथा सामान बिखरे हुए पाये गये। विद्यालय में जर्जर भवन अव्यस्थित है परन्तु इन्चार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा जर्जर भवन में किसी प्रकार की बैरकेडिंग नही करायी गयी है। शासन द्वारा प्रदत्त टैबलेट का प्रयोग इन्चार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा नहीं किया जा रहा है। विद्यालय की रंगाई-पुताई अत्यंत खराब है। विद्यालय में बच्चों को पेड़ पर चढ़ाकर डाली तोड़वाने की शिकायत जॉच के समय प्राप्त हुई इस बारे में पूछने पर इन्चार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा कहा गया की ये कार्य मैं किससे कराऊँ। इसके अतिरिक्त विद्यालय में समस्त स्टाफ द्वारा टाइम एण्ड मोशन शासनादेश का पालन नहीं किया जा रहा था एवं समय सारणी का प्रयोग करते नहीं पाया गया। न ही किसी शिक्षक द्वारा शिक्षक डायरी अपडेट की गयी थी। निपुण विद्यालय बनाने हेतु विद्यालय में कोई कार्ययोजना नहीं बनायी गयी थी, न ही निपुण रजिस्टर बनाया गया था तथा निपुण बच्चों की भी सही जानकारी नहीं दी गयी। मधुकर ओझा, इन्चार्ज प्रधानाध्यापक सविलियन विद्यालय अलीपुरजीता को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया एवं विद्यालय में कार्यरत चन्द्रपाल सहायक अध्यापक सहित अन्य सभी शिक्षकों को शिक्षण कार्य में रूचि न लिये जाने व छात्र उपस्थिति में वृद्धि के लिए कोई प्रयास न किये जाने के लिए कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया है।

इसे भी पढ़ें तीन हैंड पंप रीबोर दिखाकर पैसा निकाला गया लेकिन मौके पर हैंडपंप रीबोर नहीं हुए

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News