Home » क्राइम » प्राथमिक विद्यालय की छत बनाने के नाम पर प्रधान और सचिव डकार गए लगभग 181000

प्राथमिक विद्यालय की छत बनाने के नाम पर प्रधान और सचिव डकार गए लगभग 181000

प्राथमिक विद्यालय के छत की जमीन का केवल लेपन कराकर प्रधान और सचिव 181000 निकाल लिए जो जांच का विषय है।

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के विकास खंड कौडिहार के ग्राम पंचायत माधोपुर चांधन उर्फ घाटमपुर के प्राथमिक विद्यालय में बरसात होने से विद्यालय में पानी टपक रहा था उसकी कायाकल्प करने के लिए ठेकेदार के माध्यम से कायाकल्प कराया गया लेकिन कायाकल्प करने के भी बावजूद विद्यालय में पानी टपक रहा है। जिसमें विद्यालय के बच्चों को बड़ी असुविधा हो रही है। प्राथमिक विद्यालय के टीचरों से जब बात हुई बताया कि मरम्मत होने के बावजूद भी पानी टपक रहा है मरम्मत कार्य पूरा होने के बावजूद ग्राम पंचायत अधिकारी ब्लॉक के कर्मचारी ने काम को शुद्ध रूप से नहीं कराया।

बता दें कि बीते दिनों ग्राम पंचायत अधिकारी आस्था केसरवानी ने विद्यालय मरम्मत के लिए पांचवें वित्त से 119982 रुपए का पेमेंट एस, के, एंटरप्राइजेज सप्लायर को हुआ है। और इसके अलावा अभिषेक कुमार उपाध्याय 12600, हिमांशु पांडे 12150, सुनील कुमार पांडे 5950, अंकित कुमार मौर्या 10500, जितेंद्र कुमार पांडे 10500, सुमित कुमार उपाध्याय 10500 रुपए को पेमेंट किया गया है । इतनी भारी भरकम पेमेंट होने के बाद भी प्राथमिक विद्यालय की छत टपक रही है इससे ऐसा सिद्ध हो रहा है कि कर्मचारी और ठेकेदार प्राथमिक विद्यालय के मरम्मत कार्य में भ्रष्टाचार किया है।

इसे भी पढ़ें प्रयागराज : 3 माह बाद भी थरवई पुलिस फरार महिला को नहीं कर सकी बरामद 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News