Home » कृषि » चार गांव के सैकड़ो किसानों के खेतों में भरा पानी

चार गांव के सैकड़ो किसानों के खेतों में भरा पानी

चार गांव के सैकड़ो किसानों के खेतों में भरा पानी, 8 दिन पहले नहर कट जाने के बाद किसानों को करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में बड़े-बड़े दावे केवल मीटिंग और बयान बाजी में सिचाई और नहर विभाग के अधिकारी कर रहे हैं लेकिन किसानों की समस्याओं की ओर यह अधिकारी समाधान करते नहीं दिख रहे हैं मंझनपुर तहसील क्षेत्र के बेरौचा माइनर में जोगापुर गौरैये हिसाम बाद गोपसहसा के बीच 8 दिन से नहर कट गई है जिससे चार गांव के सैकड़ो किसानों के सैकड़ो हेक्टेयर खेत की फसल जल मग्न हो गई है पूरा इलाका झील और नदी का शक्ल ले चुका है किसानों की फसल बर्बाद हो रही है।

किसानों की फसल का अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है जिससे किसान परेशान है विभाग के अधिकारियों को किसानों ने दर्जनो बार नहर कटने की सूचना दी है लेकिन नहर बिभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी किसानों की नही सुन रहा है नहर कट जाने के बाद नहर का पानी अधिकारी नही रोक रहे है जिससे दिन प्रतिदिन किसानों की फसल डूब रही है देखते देखते किसानों की सैकड़ो बीघे फसल डूब गई है जिस काम को 4 घंटे में कर दिया जाना चाहिए उस काम को 8 दिन बाद सिचाई नहर विभाग के अधिकारी नहीं कर सके हैं जिससे इन अधिकारियों को किसानों का दुश्मन कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी इलाके के किसानों ने जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए किसानों की फसल की बर्बादी रोकने और लापरवाह अधिकारियों को निलंबित किए जाने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें कम्पोजिट विद्यालय चलौली की प्रधानाध्यापिका सहित 3 शिक्षिकाएं को किया निलंबित

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News