Home » सूचना » यातायात जागरूकता अभियान एवं चेकिंग अभियान चलाया गया

यातायात जागरूकता अभियान एवं चेकिंग अभियान चलाया गया

यातायात जागरूकता अभियान

एटा-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस TSI अनिल कुमार वर्मा द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान।

आपको बता दें TSI अनिल कुमार वर्मा तथा यातायात पुलिस द्वारा अभियान चला कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 163वाहनों चालान कर, किया गया

आपको बता दें जिन वाहनो का चालान किया गया उन वाहनों से 1,58,500 रुपये का सम्मन शुल्क।

आपको बता दें TSI अनिल कुमार वर्मा यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरुकता अभियान चलाये जा रहे।

अभियान के तहत आज दिनांक 09.08.2024 को चैकिंग के दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन करने ड्रिंक एंड ड्राइव, तीन सवारी, बिना हेलमेट, काली फ़िल्म तथा नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर 163 वाहनों के चालान कर 1,58,500 रुपये सम्मन शुल्क किया गया।

अनिल कुमार वर्मा द्वारा लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। यह अभियान कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत चला।

ब्यूरो विष्णु रावत

इसे भी पढ़ें क्षेत्र में सम्पन्न हुआ पंचायत चुनाव, जाने किसके सर पर होगा उपचुनाव ताज

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS