पीड़िता को काम का बहाना बता कर पीड़िता का मोबाइल नंबर लिया और पीड़िता को रात में फोन कर बातचीत करने लगा दिया शादी का झांसा
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला भरसवा गांव के एक अस्पताल में प्राइवेट नर्स के रूप में कार्यरत थी इसी अस्पताल में विकास चौधरी पुत्र सोहन लाल निवासी गांव बख्शी का पूरा थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशांबी का भी कार्य करता रहा। युवक ने पीड़िता को काम का बहाना बता कर पीड़िता का मोबाइल नंबर लिया और पीड़िता को रात में फोन कर बातचीत करने लगा दिनांक 11 जनवरी 2022 को पीड़िता से फोन पर शादी करने की बात कहा पीड़िता ने शादी करने से इनकार कर दिया तो युवक ने पीडिता को धमकी दिया कि यदि तुम मुझसे शादी नहीं करोगी तो मैं आत्महत्या कर लूंगा नर्स युवक के बहकावे में आ गई।
इसी बीच विकास ने पीड़िता के साथ अनैतिक कार्य किया पीडिता ने इसका विरोध किया तो विकास ने कहा जब हम शादी करने के लिए तैयार है तो अब तुम किस बात के लिए डर रही हो तब पीड़िता और विकास दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे जब भी पीडिता शादी की बात करती थी तो विकास टाल मटोल कर देता था और पीड़िता के साथ बराबर अनैतिक कार्य करता रहा 11 जनवरी 2024 से 25 अप्रैल 2024 तक पीड़िता और विकास पति-पत्नी की तरह रहे 25 अप्रैल 2024 को विकास ने गाली गलौज कर मारपीट कर पीड़िता को भगा दिया और शादी करने से मना कर दिया और धमकी दिया कि अगर तुम दोबारा मेरे यहां दिखाई दिया तो जान से मार डालूंगा और यमुना नदी में फेंक दूंगा पीड़िता ने मंझनपुर थाने में आरोपी के विरुद्ध लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें साइको किलर बन गया महिलाओं की हत्या करने वाला