इस बार प्रत्येक भारत वासी एक तिरंगा देश के नाम अपने घर पर अवश्य लगाइएं भाजपा नेत्री – सुमन साहू
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
कुण्डा तहसील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर हर -घर तिरंगा पाठशाला को लेकर कुंडा प्रेमनगर में सुमन क्लीनिक पर एक बैठक आयोजित की गई जिसके मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा रहे। इस बैठक का संचालन मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ श्री वास्तव ने किया वही विशिष्ट अतिथि के रूप में बहुचर्चित भाजपा नेत्री सुमन साहू रही इस बैठक में मुख्य अतिथि हरिओम मिश्रा ने कहा की हर घर तिरंगा का पर्व किसी जाति विशेष के लिये नही है यह पर्व प्रत्येक भारत वासियों के लिये है जिसमे भारत मे रहने वाले हिन्दू , मुस्लिम, सिख, इशाई, सब मिलकर है भाई भाई हम भारत वासी एक है का सन्देश दिया जायेगा और सभी घरों के ऊपर एक तिरंगा देश के नाम पर लगाया जायेगा यह पर्व सभी लोग पूर्व की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाये वही विशिष्ट अतिथि सुमन साहू दीदीजी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी के आव्हान पर यह कार्यक्रम पूरे भारत मे मनाया जायेगा। इस मौके पर मंडल महामंत्री राघवेंद्र गौतम,अर्श मोहम्मद, मो० सोहराब,अमित पटेल, नेहा प्रजापति,गोलू,कृष्णा पटवा ,जितेंद्र पटवा, राधा देवी आदि तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें ककोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ