जनपद एटा अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम साहब प्रदेश उपाध्यक्ष सय्यद मुनीर अकबर साहब के निर्देश पर दिनांक 12 अगस्त दिन सोमवार को अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी एटा शहर अध्यक्ष लल्ला बाबू के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय एटा के माध्यम से श्री धर्मेन्द्र प्रधान केन्द्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को दिया गया जिसमें एन सी ई आर टी द्वारा प्रकाशित कक्षा 3 की हिंदी अंग्रेजी गणित की पाठ्य पुस्तक में प्रस्तावना शामिल नहीं है पुरानी ईवीएम पुस्तक लिविंग अराउंड और हिंदी पुस्तक रिमझिम 3 में प्रस्तावना शामिल थीं और बाबरी मस्जिद शब्द को हटा दिया गया जिसे अब नए संस्करण में तीन गुंबद वाली संरचना के रूप में संदर्भित किया गया है ज्ञापन में श्री धर्मेन्द्र प्रधान केन्द्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार से मांग की गई है कि अपने स्तर पर इस पूरे मामले को देखते हुए इस संसोधन को दूर करने की कृपा करें ज्ञापन देते समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष एटा अनिल सोलंकी पूर्व जिला अध्यक्ष चोब सिंह धनगर अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हाशिम खान जिला सचिव रसूल अहमद वसीम सलमानी टीपू सोनू आमिर आदि कांग्रेसी उपस्थित रहें।
जिला संवाददाता अमित चौहान
इसे भी पढ़ें आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर किसान की हुई मौत