डीएम ने तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी, पंचायती राज व बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने निकाली यात्रा डीएम ने सेल्फी प्वाइंट्स पर खिंचाई फोटो।
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने हर-घर तिरंगा कार्यक्रम में पंचायतीराज विभाग व बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने बाइक तिरंगा यात्रा आयोजित की इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर से तिरंगा यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर डीएम ने रवाना किया बाइक व पैदल तिरंगा यात्रा कलेक्ट्रेट परिसर से मंझनपुर चौराहा होते हुए ओसा रोड से समदा चौराहा होकर डायट मैदान में आकर समाप्त हुई घर पर तिरंगा फहराने के प्रति जागरूक किया गया।
पंचायती राज विभाग की बाइक तिरंगा यात्रा के जरिए जनपदवासियों को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घर पर तिरंगा फहराने के प्रति जागरूक किया गया हर-घर तिरंगा कार्यक्रम का मकसद प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करना है इसके अलावा स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। चोरी चौरा शताब्दी दिवस समारोह के मौके पर 13 से 15 अगस्त के बीच सम्पूर्ण देश में हर-घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जा रहा हैं।विकास खण्डों में भी तिरंगा यात्रा का आयोजन खण्ड विकास अधिकारियों के नेतृत्व में जनपद के सभी विकास खण्डों में भी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने हर-घर तिरंगा कार्यक्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की पैदल तिरंगा यात्रा को हरी झण्डी दिखाई।
तिरंगा यात्रा कलेक्ट्रेट परिसर से मंझनपुर चौराहा होते हुए विकास खण्ड मंझनपुर तक आयोजित की गई इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सुखराज बन्धु परियोजना निदेशक नवीन कुमार गुप्ता एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें कविता: देश हमारा अतिशय प्यारा, सारे जहां से यह है न्यारा