Home » क्राइम » एसटीएफ प्रयागराज के चार जाबांजो को मिलेगा गैलंट्री मेडल व सिल्वर सम्मान

एसटीएफ प्रयागराज के चार जाबांजो को मिलेगा गैलंट्री मेडल व सिल्वर सम्मान

एसटीएफ प्रयागराज के चार जाबांजो को मिलेगा गैलंट्री मेडल व सिल्वर सम्मान, मूलत प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं सभी एसटीएफ प्रयागराज के जाबांज 

उत्तर प्रदेश लखनऊ /प्रयागराज कल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस महानिदेशक यूपी के द्वारा यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट में शानदार काम करने वाले जांबाज अफसरों और कर्मचारियों को मिलेगा गिलेंट्री मेडल व सराहनीय सेवा सम्मान, सिल्वर मेडल एसटीएफ प्रयागराज यूनिट में कार्यरत इंस्पेक्टर अनिल कुमारा सिंह को गृह मंत्रालय की जारी लिस्ट में राष्ट्रपति महोदय द्वारा दिया जाएगा गैलंट्री मेडल के साथ साथ डीजीपी मुख्यालय से सराहनीय सेवा मेडल।

प्रयागराज यूनिट के एसआई विनय तिवारी को मिलेगा सराहनीय सेवा मेडल मुख्य आरक्षी उदय प्रताप सिंह, अभिषेक मिश्रा को मिलेगा सिल्वर सम्मान सभी एसटीएफ प्रयागराज की यूनिट में है कार्यरत और जनपद प्रतापगढ़ के हैं मूलनिवासी अपने उत्कृष्ट कार्य की वजह से मिला है सराहनीय सम्मान कल स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर किया जाएगा सम्मानित एसटीएफ लखनऊ की यूनिट वही एसटीएफ के अफसरों को मिलेगा गिलेंडरी मेडल कुल 17 लोगों को उत्तर प्रदेश में मिलेगा गृह मंत्रालय ने जारी की लिस्ट।

डीजीपी यूपी कार्यालय से जारी हुई लिस्ट में उत्तर प्रदेश पुलिस के कुल 271 लोगों को मिलेगा सम्मान उत्कृष्ट सेवा सम्मान, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, प्लैटिनम, गोल्ड, सिल्वर सम्मान प्रदेश के पुलिस की सभी यूनिट से है 271 लोगों के नाम है।

इसे भी पढ़ें कुंडा में हर्षोल्लास के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News