न्यायालय परिसर एटा में बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया 78वाँ स्वतंत्रता दिवस
एटा 15 अगस्त 2024 आज दिनांक 15 अगस्त, 2024 को 78वें राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर एटा में माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा दिनेश चन्द द्वारा ध्वजारोहण एवं बड़े ही हर्सोल्लास के साथ समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इसी के साथ पुलिस आरक्षियों के द्वारा परेड सलामी दी गयी। तदोपरान्त दिनेश चन्द, माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय एवं न्यायिक अधिकारीगणों द्वारा जनपद न्यायालय, एटा प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।
इसी क्रम में अर्पित त्यागी, अपर सिविल जज (जू०डि०), श्रीमती कामायनी दुबे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती सुधा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ०टी०सी०-II, श्री अली रज़ा, विषेश न्यायाधीश (डी०ए०ए०), एटा, कमालुद्दीन, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा, श्रीमती प्रीती श्रीवास्तव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-प्रथम, एटा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अपने विचारों से सभागार में उपस्थित सभी स्रोतागण को आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर श्रीमती अनीता राज, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, एटा , श्रीमती प्रीती श्रीवास्तव, वीर भद्र, अली रज़ा, शशी भूषण कुमार शाण्डिल, उत्कर्ष यादव, निशान्त शाविया, कमालुद्दीन, श्रीमती सारिका गोयल, शीलवन्त, श्रीमती सुधा, अनिल कुमार-VI, मंगल देव, श्रीमती कामायनी दुबे, श्रीमती सुरेखा, श्रीमती चारू सिंह, श्रीमती अंचल राना, युगल चन्द्र चौधरी, सुश्री प्रियंवदा चौधरी, रजत साहू, अमित मणि त्रिपाठी, अभिषेक कुमार-II, सुश्री तनाया गुप्ता, श्रीमती मेहा, श्री आशुतोष खरवार, श्री अर्पित त्यागी, सुश्री गरिमा आर्या, सुश्री आंचल मलिक, श्री मोहित कुमार, श्री सचिन कुमार, योगेश कुमार आदि न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं पुलिस सुरक्षा कर्मी आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरो विष्णु रावत
इसे भी पढ़ें गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नारा, चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा