शराब व्यवसाय द्वारा खुलेआम सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए ₹70 की देसी मदिरा ₹150 में बेची गई जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद के सदर तहसील अंतर्गत पुलिस चौकी चंपहा बाजार के नजदीक देसी शराब का ठेका मौजदू है जहां बार एक तरफ सरकार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे उत्तर प्रदेश मे शराब ठेको को बंद किया है वही चंपहा बाजार चौकी के अंतर्गत सरकार के नियम की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही।
आपको बता दे की पूरा मामला यह है की आज 15 अगस्त को भारत में 78 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है तो उधर सरकार के नियम की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
आपको बताते चलें सभी सरकारी कर्मचारी देश की आजादी को लेकर ध्वजारोहण कर रहे थे तो इधर चम्पहा बाजार देसी शराब का ठेके पर खूब धडल्ले से बिक्री हो रही थी जब सरकार देसी व विदेशी मदिरा पर 15 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया तो सेल्समेन ठेका से देसी मदिरा निकाल कर बगल के दुकान से निकाल कर₹70 वाली शराब की सीसी को 150 रुपए में खूब धड़ले से बिक्री कर रहा था और ठेके के बाहर लोगों की भीड़ भी जमा थी रिपोर्टर ने जब इस बात को एक्शन लिया तो संचालित सेल्समेन ने एक भी जवाब नहीं दिया चम्पहा बाजार पुलिस चौकी से चंद्र कदम की दूरी पर ठेका संचालित है लेकिन ठेके पर बैठे सेल्समैन को तनिक भी डर नहीं लगा कि आज स्वतंत्रता दिवस की वजह से ठेका बंद है कहीं कोई एक्शन ना ले लेकिन ठेका मालिक शमशेर सिंह उर्फ आरएस सिंह ने अपने सेल्समैन को फुल छूट दे रखी थी लेकिन यह छूट किसके आदेश पर दे रखी थी स्वतंत्रता दिवस के के दिन अगर ठेके पर बिक्री हो रही थी तो आबकारी विभाग व जिलाधिकारी इस पर कड़ाई से जांच कर ठेके को निरस्त करने की कार्यवाही जारी करें।
इसे भी पढ़ें कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने किया झंडा रोहण