एटा यूनिवर्सल सरकारी स्कूल को भी अतिक्रमणकारी नहीं छोड़ रहे।
अतिक्रमण करने वाले स्कूल के गेट के सामने एक तरफ लगी हुई है घेवर की दुकान दूसरी तरफ खड़ा हुआ है चूड़ी का ठेला।
बच्चे जाए तो कहां से जाए स्कूल की रास्ता बंद कर रखी है।
आखिर किसकी मिली भगत से दुकान लगाई गई है।
सरकारी स्कूल के बाहर आज सुबह बीएसए एटा को मामला संज्ञान में देने के बाद भी अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही।
बीएसए साहब के पास फोटो भी भेजा था फोन कर दो बार सूचना दे दी गई।
सरकारी स्कूलों के बाहर अतिक्रमण करते हैं उन पर कब होगी कार्रवाई।
ब्यूरो विष्णु रावत
इसे भी पढ़ें एटा में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन
Post Views: 107