कहीं जान तो कहीं पहचान आखिर विद्युत विभाग क्यों है मेहरबान
संवाददाता – वी के मिश्रा
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जनपद मुख्यालय से 38 किलोमीटर दूर कस्बा लालगोपालगंज में रोजाना लाइट अलग अलग वार्डो को अलग अलग तरह से काटी जा रही है। कारण यह है कि दर्जनों से अधिक ऐसे घर है जहाँ पर एसी (AC) तो लगी हुई है लेकिन उसका बिल जमा होता है कि नही ये तो विद्युत विभाग ही बता सकता है लोड ज्यादा होने की वजह से आए दिन बिजली कट जा रही है और इसका खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है जबकि आम जनमानस लाइट के बिल को समयानुसार जमा करता है लेकिन उन्हें बिजली पूरी तरीके से नही मिल पाती है लालगोपालगंज के विभिन्न वार्डो में जैसे आहलादगंज, खांजहाँनपुर, दानियालपुर, कलक्टर गंज, इमामगंज, बरौंधा रोड, मेहंदिया बाग आदि ऐसे वार्ड है जहाँ पर दर्जनों से अधिक ऐसे रसूखदार है जो बिजली की चोरी कर अपने घरों में AC का मजा उठा रहे है और तो और बिजली विभाग को ठेंगा दिखाते हुए बाई-पास कर घरों के अंदर मीटर को लगा रखा है जिससे बिजली विभाग को लाखो का चूना लग रहा है इस पर न तो बिजली विभाग की नजर जा रही है और नही ही इनके कानो तक जू रेंग रही है। अब सवाल है यह है कि आखिर बिजली विभाग इन रसूखदारों के ऊपर इतना मेहरबान क्यों है जब नियम के हिसाब से सभी उपभोक्ताओं के घरों के बाहर बिजली के मीटर लगे होने चाहिये तो कुछ रसूखदारों के घरों के अंदर मीटर क्यों लगा है ये बहुत बड़ा आमजन मानस का सवाल है कि बिजली का बिल भरे कोई और मजा ले कोई और इस विषय को लेकर लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त है अब देखना यह होगा कि आखिर बिजली विभाग की ओर से कब तक कार्यवाही की जायेगी।
इसे भी पढ़ें अतिक्रमणकारियों का सरकारी स्कूल पर कब्जा प्रशासन मौन