Home » क्राइम » दंबगो ने बुजुर्ग का फोङा सिर पीङित ने जान माल रक्षा की लगाई गुहार

दंबगो ने बुजुर्ग का फोङा सिर पीङित ने जान माल रक्षा की लगाई गुहार

दबंगो ने पीङित के घर में घुसकर बेटियो को भी घसीट घसीट कर पीटा और पूरे परिवार को जान से मार देने की दी धमकी

संवाददाता – वी के मिश्रा

प्रतापगढ़ जनपद के थाना हथिगवां क्षेंत्र के ग्राम कैमा निवासी 65 वर्षीय मो•कलीम को आज पङोस के ही कुछ दबंग किस्म के लोंगो ने आचनक घर पर घुसकर मार पीट कर सिर फोङ दिया। जिससे पीङित गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसे देख पीङित कलीम की बेटियों ने शोर मचाई तो दबंगों ने उन्हे भी घर मे घुसकर बेटियो को भी घसीट घसीट कर मारा पीटा और भद्दी भद्दी गाली-गुप्ता देते हुए पूरे परिवार को जान से गोली मार देने की धमकी देते रहे और उधर जब किसी ने 112 पर फोन कर दी तो किसी तरह पीङित परिवार का जान बची मौके पर एसओ हथिगवां भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए तब तक दंबगो ने भाग निकले और पीड़ित का इलाज कुण्डा सीएचसी में चल रहा है। और पीङित की पत्नी आसमा बेगम ने गांव के ही चार लोंगो के खिलाफ थाना हथिगवां मे नामजद तहरीर देकर कङी कार्रवाई करने की अनुरोध करते हुए अपनी पूरे परिवार की जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है। एसओ हथिगवां का कहना है कि तहरीर मिली है दबंगो की खोजबीन की जा रही है।

इसे भी पढ़ें कहीं जान तो कहीं पहचान आखिर विद्युत विभाग क्यों है मेहरबान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पंच कुण्डात्मक सीताराम महायज्ञ एवं सर्वजातीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम

पंच कुण्डात्मक सीताराम महायज्ञ एवं सर्वजातीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम टहरौली ( झांसी ) अखंड परम धाम आश्रम बघेरा तिगैला पर