Home » धर्म » शनिदेव धाम में आज होगा विशाल भंडारे का आयोजन

शनिदेव धाम में आज होगा विशाल भंडारे का आयोजन

ढाई लाख रुपये किलो बिकने वाला आम का वृक्ष भी शनिदेव धाम में है मौजूद

संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र

उत्तर प्रदेश के तीर्थराज प्रयागराज जनपद के प्रसिद्व पौराणिक स्थल श्रृंगवेरपुर धाम ब्लाक से महज 2 किलो मीटर दूर शिवरतन का पूरा शिव दरबार शनि देव धाम सिद्ध पीठ मंदिर में पवित्र श्रावण मास में एक महीना ओम नमः शिवाय अखंड संकीर्तन 22 जुलाई 2024 से प्रारंभ किया गया जो 19 अगस्त 2024 को समापन हुआ। शनि देव धाम सेवा आश्रम सिद्ध पीठ ट्रस्ट के तत्वाधान में चल रहा है प्रतिदिन भंडारे का आयोजन भी किया जाता रहा है वही 19 अगस्त 2024 रक्षा बंधन के दिन आज विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है। अध्यक्ष संजय तिवारी ने शिव दरबार शनिदेव धाम में सभी श्रद्धालुओं भक्तों को महा भंडारा के प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया है यह ओम नमः शिवाय अखंड संकीर्तन का कार्यक्रम पवित्र श्रावण मास में विगत कई वर्षों से शिव दरबार शनिदेव धाम सिद्ध पीठ पर चल रहा है जहाँ पर सैकड़ो किलो मीटर दूर से भक्तों का आगमन बना रहता है प्रत्येक शनिवार को हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड पाठ, हवन यज्ञ करते हुए महाभंडारा का आयोजन भी किया जाता है प्रत्येक शनिवार को दूर-दूर से कई जिलों से भक्तजन दर्शन करने को यहाँ पर अपनी मनोकामना को लेकर आते हैं यहां पर दर्शन करने से मनवांछित फल प्राप्त होते हैं वही शनिदेव धाम परिसर के अंदर एक से बढ़कर एक वृक्ष लगाये जो भक्तों को आकर्षित करता है वृक्षों में अगर बात की जाये तो देव वृक्ष, कल्पवृक्ष, पारिजात वृक्ष, पारस, पीपल, भोज पत्र, रुद्राक्ष, वट वृक्ष का दर्शन होता है। इस कार्यक्रम में उपस्थित पंडित मनोज तिवारी, सुभाष यादव, हर्ष नारायण यादव,रामराज पटेल, बोधी प्रजापति, तीर्थ नाथ पटेल, भारत लाल, जगदीश गुप्ता, गुलाब यादव, रामबोला विश्वकर्मा, मोहन यादव, बनवारी यादव, आनंदी प्रसाद तिवारी, बृजलाल यादव आदि सैकड़ो की संख्या में भक्त मौजद रहे।

इसे भी पढ़ें मिथिला देवी इण्टर मीडिएट कॉलेज मीरपुर बनोही विद्यालय चोरों के आतंक का बना शिकार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News