Home » दुर्घटना » सड़क के जाम से पुलिस-पब्लिक दोनों हल्कान

सड़क के जाम से पुलिस-पब्लिक दोनों हल्कान

सड़क के जाम से पुलिस-पब्लिक दोनों हल्कान, एंबुलेंस भी जाम में फसी

प्रिंस रस्तोगी

मवाना। हाईवे मार्ग पर रोज नहीं जाम लगने की घटनाएं पुलिस के लिए सर दर्द ही नहीं बनी हुई बल्कि ड्यूटी पर तैनात भी पुलिस जाम खुलवाने की घटनाओं को देखकर हलकान साबित हो रही है।

यहां बता दे की फलावदा चौक पर बड़े वाहन के आने जाने से हाईवे मार्ग पर तुरंत ही जाम लग जाता है। जबकि यहां दो पुलिस करनी ड्यूटी पर लगाए हुए हैं इसके बावजूद भी जाम लगने की घटना देखने को मिलती है कभी-कभी वाला उधर फलावदा चौक से थाना तिराहा तो कभी फलका चौक से सुभाष चौक तक रोज नहीं जाम लगने की घटनाएं होती रहती है आज तो है फलावदा चौक पर जाम होने की वजह से एंबुलेंस में भी जाम में फंसी रही।

बता दे की मेरठ मवाना हाईवे मार्ग पर छोटे एवं बड़े वाहनों का भारी संख्या में आवागमन रहता है जिसके चलते हाईवे मार्ग पर यातायात पुलिस की यहां ड्यूटी होनी आवश्यक है ताकि यातायात सुचारु रखा जा सके इसके लिए जब थाना मवाना प्रभारी से संपर्क किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया।

इसे भी पढ़ें पूर्व प्रधान के ऊपर दबंगई से परिवार की पैतृक जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने