Home » सूचना » शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण , जिलाधिकारी ने निर्देश

शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण , जिलाधिकारी ने निर्देश

शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण, जिलाधिकारी ने निर्देश।

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा

प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ के अंतर्गत जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके अलावा जनसुनवाई के दौरान प्राप्त राजस्व शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें जिससे शिकायतकर्ता को इधर-उधर भटकना न पड़े। इसके अलावा आपको बताते चलें कि जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता मुन्ना लाल निवासी रैय्यापुर तहसील कुण्डा ने शिकायत किया कि गाटा संख्या 1581 बंजर खाते की भूमि है जिसमें लगभग 5 विस्वाक्षेत्र पर प्रेम प्रकाश यादव निवासी सिलावटपुर ने जबरन अवैध कब्जा कर लिया है। इसी प्रकार प्रेम प्रकाश द्वारा कई अन्य स्थानों पर सिंचाई विभाग व लोक निर्माण की भूमियों पर अवैध कब्जा किये हुये है जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कुण्डा को निर्देशित किया है कि बंजर की जमीन से अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही करें एवं आख्या उपलब्ध करायें। शिकायतकर्ता कुंवर विनय सिंह निवासी सिलावटपुर ने शिकायत किया कि प्रार्थी ने सिंचाई विभाग के नाले पर बनी पुलिया पर प्रेम प्रकाश यादव व जय सिंह यादव निवासी सिलावटपुर द्वारा दीवाल बनाकर अतिक्रमण किये जाने की शिकायत आईजीआरएस पर की थी जिसकी जांच सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड द्वारा की गयी और जांच में अवैध अतिक्रमण व पुलिया पर दीवाल निर्माण पाया गया और सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड प्रथम के माध्यम से अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने हेतु तहरीर थाना कुण्डा पर दी जा चुकी है किन्तु विपक्षी के दबाव व प्रभाव के कारण थाना कुण्डा पर आज तक कोई मुकदमा नही लिखा जा सका, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने एसएचओ कुण्डा को निर्देशित किया कि जब तहरीर दी गयी है तो एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाये। शिकायतकर्ता अमित मिश्र निवासी सुन्दरपुर पोस्ट परसरामपुर ने शिकायत किया कि प्रार्थी एक बेरोजगार और गरीब युवक है जिसके ऊपर असामाजिक तत्वों द्वारा 155/20 का एफआईआर कर युवक को परेशान करने के लिये ईष्या बस कराया गया था जिसकी विवेचना की गयी और एफआईआर फर्जी पाया गया, फर्जी एफआईआर कराने वाले सभी दोषियों 420 का एफआईआर कराया जाये, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने एसओ कोहड़ौर को निर्देशित किया है कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाये। इसी प्रकार जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने अन्य प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र किया जाये।

इसे भी पढ़ें एडीजी जोन प्रयागराज के द्वारा पुलिस अधीक्षक के साथ भक्ति धाम मनगढ़ का निरीक्षण

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News