Home » दुर्घटना » केशरवानी ट्रैवल एजेंसी की बस नेपाल जाते समय खाई में गिरी

केशरवानी ट्रैवल एजेंसी की बस नेपाल जाते समय खाई में गिरी

केशरवानी ट्रैवल एजेंसी की बस नेपाल जाते समय खाई में गिरी

गोरखपुर : केसरवानी ट्रेवल एजेंसी की बस महाराष्ट्र निवासी के 42 यात्री नेपाल भ्रमण पर निकले थे काठमांडू मुगलिस में गहरे खाई में गिर गई। 15 की लाश बरामद कर लिए गये है बस गोरखपुर की थी इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से यात्रा शुरू हुआ था चित्रकूट धाम होते अयोध्या गया वहा से नेपाल काठमांडू जाते समय घटना घटित हुआ बस को चारु नामक व्यक्ति ने बुक कराया था।

मुस्तफा पिपराइच थाना क्षेत्र के तुरवा निवासी था बस में 42 यात्री सवार थे 15 की लाश को घटना स्थल से निकाल लिया गया है शेष का तलाश जारी है बताया जा रहा है की दो बस एक ट्रेवलर को एक ट्रेवल एजेंट चारु द्वारा बुक किया गया था तीनो में 110 यात्री सवार थे जिसमे एक बस खाई में गिर गया उसमे 42 यात्री सवार थे।

इसे भी पढ़ें शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण , जिलाधिकारी ने निर्देश

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने