Home » स्वास्थ्य » दूषित पानी के वजह से 1 दर्जन से ज्यादा बच्चें बीमार एक बच्चे की मौत

दूषित पानी के वजह से 1 दर्जन से ज्यादा बच्चें बीमार एक बच्चे की मौत

दूषित पानी के वजह से 1 दर्जन से ज्यादा बच्चें बीमार एक बच्चे की मौत

रिपोर्टर अमित कुमार

कौशाम्बी। नेवादा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा घूरी में चारो तरफ दूषित पानी की वजह से बीमार आर्यन सरोज 5 वर्ष पुत्र जय सिंह सरोज की मौत हो गई है एवं एक दर्जन से अधिक बच्चें बीमार चल रहे हैं ग्राम सभा की आशा निर्मला देवी के सूचना पर नेवादा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी निरीक्षक मुक्तेश द्विवेदी ने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर 4 बच्चों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरॉय में भर्ती कराया जहाँ इलाज चल रहा है। आर्यन की मौत से परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है। नेवादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी निरीक्षक डॉ मुक्तेश द्विवेदी ने बताया कि आशा निर्मला की सूचना पर अपने टीम के साथ मौके पर पहुँचे जहाँ पर पता चला कि आर्यन (5) की मृत्यु उल्टी और दस्त होने के कारण हुई है और बीमार अनीसा, निशा, गुँजना, अंकिता को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र सरॉय अकिल में भर्ती कराया गया जहाँ उनका ईलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें कौशाम्बी: निधियावां गांव मे चली कई राऊंड गोलियां

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News