विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर मवाना वंदना स्थल पर कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही उत्साह से मनाया गया।
मवाना मेरठ प्रिंस रस्तोगी
मवाना: कार्यक्रम का शुभारंभ मा शारदे एवं राधा कृष्ण के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया।कक्षा -5th की बहनों ने आज राधा को श्याम याद आ गए पर मनमोहक प्रस्तुति दी। बहनों ने सामूहिक गीत की मनमोहक प्रस्तुति देकर विद्यालय का वातावरण भक्ति से भर दिया। बहन एकता ने भी नृत्य प्रस्तुत किया।आचार्या अनुपमा जी ने भी एक कृष्ण भजन सुनाकर सभी का मन भावुकता व प्रसन्नता से भर दिया।भैया देवांश ने भी नृत्य प्रस्तुत किया।अंत में इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा जी ने भी सभी भैया/बहनों एवं समस्त स्टाफ ।
इसे भी पढ़ें भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान
Post Views: 215