Home » सूचना » मनगढ़धाम में जन्माष्टमी में सुरक्षा व यातायात के चाकचौबंद इंतजाम

मनगढ़धाम में जन्माष्टमी में सुरक्षा व यातायात के चाकचौबंद इंतजाम

मनगढ़धाम में जन्माष्टमी में सुरक्षा व यातायात के चाकचौबंद इंतजाम

जन्माष्टमी आयोजन में 2 से 2.5 लाख तक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी पूरे आयोजन की निगरानी।

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मनगढ़ कृपालु धाम में आयोजित होने वाले पौराणिक उत्सव के लिए व्यापक सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2 से 2.5 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है, जिसके मद्देनजर सुरक्षा के सभी उपायों को सुनिश्चित किया गया है। जिलाधिकारी संजीव रंजन और पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने मनगढ़धाम का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता खाका खींचा।

पूरे मनगढ़ धाम को एक सुपर जोन, तीन जोन और 13 सेक्टर में बांटा गया है। सुपर जोन में पूरे आयोजन की व्यवस्था के प्रभारी होंगे श्री संजय राय, पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी जनपद प्रतापगढ़, जिनके सहायक अजीत सिंह, क्षेत्राधिकारी कुण्डा होंगे। जोनल प्रभारी के रूप में प्रत्येक जोन में एक क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी तैनात होंगे। सेक्टर प्रभारी के रूप में प्रत्येक सेक्टर में एक प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष स्तर के अधिकारी तैनात होंगे। मनगढ़ मंदिर में एक स्टैटिक कंट्रोल रूम और शिफ्टवार तीन कुशल ऑपरेटरों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाएगी। मंदिर के अधिकारियों द्वारा सीसीटीवी निगरानी की जाएगी। कंट्रोल रूम द्वारा भीड़ और अन्य सूचनाओं की निगरानी की जाएगी।

जिलाधिकारी संजीव रंजन, एसपी डॉ0 अनिल कुमार द्वारा सीओ कुण्डा के साथ मनगढ़ धाम परिसर में सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी अधिकारियों/पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के दृष्टिगत दिये गये दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु सभी पुलिसकर्मियों को आवश्यक जानकारी देकर उन्हें ब्रीफ किया गया तथा कहीं कोई चूक न होने पाये यह ध्यान में रखते हुए सभी का रिहर्सल कराया गया एवं जन्माष्टमी आयोजन पर तैयार कराये गये सुरक्षा व्यवस्था के अनुसार डिब्रीफिंग कर प्राप्त सुझावों के आधार पर सभी प्वाइंट को चेक कर जांच किये गये एवं दिशा-निर्देश दिये गये।

जन्माष्टमी आयोजन को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने निर्देश दिये कि सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी साफ-सुथरी वर्दी पहनकर ड्यूटी पर समय से तैनात रहेंगे और अनुशासन का पालन करेंगे। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कुण्डा स्वयं रुफ टाफ की ड्यूटी चेक करेंगे और हैंड हेल्ड सेट के साथ सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। मनगढ़ धाम की सुरक्षा के लिए सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने साथ टार्च, रैंडा, हेलमेट, बाडी प्रोटेक्टर, शील्ड, सीटी और परिचय पत्र लेकर ड्यूटी पर आएंगे। समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अपना मोबाइल खुला और वाइब्रेशन मोड में रखेंगे और महत्वपूर्ण सूचनाओं से संबंधित अधिकारियों को सूचित करेंगे।

ड्रोन कैमरों के माध्यम से कार्यक्रम और महत्वपूर्ण स्थानों की निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। स्वाट टीम सादे वस्त्रों में जनपद के महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बनाए रखते हुए निरंतर भ्रमण करेगी। क्षेत्राधिकारी अपने-अपने सर्किल में भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे और जनपद नियंत्रण कक्ष के माध्यम से कुशलता की सूचना देंगे।

यातायात डायवर्जन 26 अगस्त सोमवार को सुबह 10 बजे से शुरू होकर 27 अगस्त को सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। जिसके अनुसार

1.तिलौरी मोड़ कस्बा कुण्डा से मनगढ़ की तरफ जाने वाले सभी वाहनों का रूट बदलकर बिहार रोड की तरफ मोड़ा जाएगा।

2.बिदासीन चौराहा से मनगढ़ की तरफ जाने वाले वाहनों/ई-रिक्शा का रूट मवई कला की तरफ मोड़ा जाएगा।

3.लाखीपुर मोड़ से मनगढ़ की तरफ जाने वाले वाहनों का रूट ताजपुर चौराहा होते हुए प्रतापगढ़ की तरफ भेजा जाएगा।

4.कुसेमर खूनी चौराहा से मनगढ़ की तरफ जाने वाले वाहनों का रूट सहजनी होते हुए मानिकपुर की तरफ मोड़ा जाएगा।

5.तिरंगा दाबा बाईपास से कस्बा कुण्डा/मनगढ़ की तरफ जाने वाले भारी वाहनों का रूट लखनऊ प्रयागराज कुण्डा बाईपास से मोड़ा जाएगा।

6.मवई-इटौरा तिराहा से मनगढ़ की तरफ जाने वाले वाहनों का रूट मन्नान की बाजार होते हुए कस्बा कुण्डा की तरफ मोड़ा जाएगा यह डायवर्जन 04.00 बजे से प्रभावित होगा।

इसे भी पढ़ें डीएम ने बिना एनओसी चल रहे ईंट-भट्ठे की मांगी रिपोर्ट 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News