लालगोपालगंज में मोहर्रम पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न, कुछ नियमो में हुआ बदलाव।
संवाददाता मोहम्मद बिलाल
- दूर दराज से आए अकीदतमंदों को नियम शर्तो से करना होगा मातम अन्यथा होगी प्रशासनिक कार्यवाही
लालगोपालगंज प्रयागराज: नगर पंचायत के पुलिस चौकी प्रांगण में मुस्लिम त्योहार चहेल्लूम को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमे सभी वार्डो से ताजियादार वा क्षेत्र के मानिंद लोगों को बुलाकर प्रशासनिक नियम एवम शर्ते बताए गए। थाना नवाबगंज प्रभारी धर्मेंद्र कुमार दुबे ने आदेश को शक्ति से पालन करने को कहा है।
लालगोपालगंज में चेहल्लुम जुलूस ऐतिहासिक रहता है जिसको देखने के लिए लाखों की तादात में लोगों की भीड़ आती है। पुराने लोग बताते हैं कि नगर पंचायत के इमामबाड़े पर दूरदराज गांव गिराव एवं सभी वार्डो से लेकर 56 गांव की ताजिया इस इमामबाड़े पर आती है। अकीदतमंद कई माह पहले से इस तैयारी में जुट जाते हैं और प्रदेशों में रह रहे युवक इस आगामी त्योहार पर एक साथ अपने गांव में जुटते हैं लेकिन इस बार लोगों को मातम करने में बदलाव करना होगा।
पीस कमेटी के बैठक में आए हुए प्रशासनिक अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से अपने अपने मार्गो द्वारा निकाला जाएगा एवं मातम करने वाले लोगों को तलवार चक्कू से महतम करने पर शक्ति से पालन करना होगा अन्यथा की स्थिति में प्रशासनिक अमला उनके ऊपर कठोर कार्रवाई करेगी। हालांकि आए हुए सभी ताजिया दारों के शर्तों को स्वीकार किया गया है एवं नया रूट अपनाने से मनाही का आदेश दिया है। पुरानी परंपरा को अपनाते हुए जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा देख रेख में प्रशासन की निगरानी रहेगी। हालांकि एक अहम मुद्दे पर चर्चा का विषय रहा है कि रेलवे क्रॉसिंग पर 25000 वोल्टेज वाले तार पर ताजिया दारों एवं मातमी जुलूस के लोगों को गंभीरता पूर्वक निगरानी बरतनी होगी। इस मौके पर मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष पति मुख्तार अहमद, मोहम्मद दानिश, लाइटमैन मोहम्मद आमिर, मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष फिरोज अख्तर, उपाध्यक्ष हाजी शौकत अली, नूर मोहम्मद सभासदगढ़ के साथ क्षेत्र की जनता उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें मुख्य चिकित्साधिकारी की त्वरित कार्यवाही काम आई 15 मरीजों इलाज के घर भेजा गया