पीड़ित सकाढा चौराहा पर साधन बदलकर दूसरे साधन का इंतजार कर रहा था इसी दौरान दबंगों ने कर दी पिटाई
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के थाना पुरामुफ्ती क्षेत्र के बमरौली जनपद प्रयागराज निवासी लक्ष्मण सरोज पुत्र स्वर्गीय सुकरू ने लिखित तहरीर देते हुए बताया कि दिनांक 21/ 8/2024 को पीड़ित अपनी लड़की के साथ रिश्तेदारी में रायबरेली जा रहा था समय लगभग 2:30 दिन में पीड़ित सकाढा चौराहा पर साधन बदलकर दूसरे साधन का इंतजार कर रहा था इस दौरान मोहम्मद अहमद उर्फ अच्छे पुत्र फैज, मोहम्मद कैफी पुत्र अच्छे निवासीगण अहमदपुर असरौली थाना पुरामुक्ति हाल पता उमरी थाना पूरामुक्ति समसुल ऐन व मिसबाहुल ऐन, शोएब पुत्रगण मोहम्मद अमीनुद्दीन उर्फ जुम्मन बजाज निवासीगण तालाब तिवारी थाना पूरामुक्ति जनपद प्रयागराज जो गद्दी बिरादरी के हैं वह चार पहिया गाड़ी से आए और आकर हम लोगों के पास रुके वह गाड़ी से उतरकर पीड़ित व पीड़ित की लड़की को धमकाते हुए कहने लगे कि तुम लोगों ने पूर्व में धूमनगंज पर हम लोगों के विरुद्ध मुकदमा लिखवाया है उसमें सुला समझौता कर लो नहीं तो अपनी जान से हाथ धो बैठोगे। जब पीड़ित व उसकी लड़की ने सुलह करने से मना किया और उन सभी लोगों के खिलाफ धमकाने को थाने मे शिकायत करने की बात कही तो उपरोक्त सभी दबंगों ने लक्ष्मण व उसकी लड़की को जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गालियां देने लगे जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो उपरोक्त सभी दबंगों ने लाठी डंडे व रॉड से मारने पीटने लगे और पीड़ित की लड़की ने जब बीच बचाव किया तो धक्का मार कर गिरा दिए और मुकदमे में सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए पीड़ित को काफी चोट आई है पीड़ित व उसकी लड़की उक्त दबंग व्यक्तियों से काफी डरे सहमे हुए हैं। उपरोक्त व्यक्ति मुकदमे में सुलह न करने पर जान से मारने की फिराक में है और उपरोक्त सभी लोग दबंग किस्म के आदमी हैं पुलिस ने पीड़ित से तहरीर प्रकार उपरोक्त सभी दबंग व्यक्तियों के विरुद्ध एससी/एसटी सहित तमाम धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें उत्तर प्रदेश पुलिस ने हानि-लाभ की चिंता के बिना कर्म को माना प्रधानः सीएम योगी