जनपद का मशहूर लकड़कट्टा खूब खेला खेल पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जनपद के हरे-भरे पेड़ों को कटवा कर तहस नहस कर दिया पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद को तहस-नहस करने वाला मशहूर लकड़कट्टा अंकित गुप्ता ने जनपद के हरे-भरे पेड़ों को कटवा कर तहस नहस कर दिया जिसका सहयोग एक तथा कथित पत्रकार वन इंस्पेक्टर बनकर सहयोग कर रहा था। पुलिस मशहूर लकड़कट्टा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है मामला कोखराज थाना क्षेत्र के गरीब दास का पुरवा में दो पेड़ जामुन एक पेड़ आम एवं एक पेड़ नीम का अवैध कटान एवं लकड़ी का अभिवहन 7:00 बजे सुबह 21 अगस्त 2024 को अंकित गुप्ता पुत्र हीरालाल गुप्ता निवासी मलाक भायल ने हरे पेड़ों का कटान कर जनपद के हरे-भरे पेड़ों कों तहस नहस कर दिया है।
आपको बताते चलें सिराथू रेंज के वन दरोगा रामदास पटेल ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4/10 एवं उत्तर प्रदेश इमारती लकड़ी एवं अन्य वन उपज की अभभवाहन की नियमावली 1978 की धारा 3/28 के अंतर्गत कोखराज पुलिस को लिखित तहरीर देकर मशहूर लकड़ कट्टा अंकित गुप्ता के विरुद्ध गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है लेकिन जनपद का मशहूर लकड़कट्टा अंकित गुप्ता अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है वही तथा कथित पत्रकार बन दरोगा बनकर लकड़ी काटने वाला भी पुलिस के कारवाई से बाहर है।
इसे भी पढ़ें गौशाला के पास तालाब में खुले में फेंका गया जा रहा मृत पशुओं के शव को कुत्ते ने नोचा