Home » सूचना » 2 अक्टूबर को लखनऊ में प्रस्तावित प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए मैनपुरी के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने की अपील की

2 अक्टूबर को लखनऊ में प्रस्तावित प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए मैनपुरी के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने की अपील की

2 अक्टूबर को लखनऊ में प्रस्तावित प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए मैनपुरी के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने की अपील की ।

आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 28 अगस्त 2024 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले जनपद मैनपुरी के बेवर क्षेत्र के गांव घुटारा एवं सुल्तानपुर क्षेत्र के गांव सुरजनपुर में संगठन के प्रमुख पदाधिकारीयों ने सक्रिय साथियों के साथ बैठक आयोजित कर भ्रष्टाचार अत्याचार अन्याय शोषण के खिलाफ प्रस्तावित लखनऊ में 2 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती पर होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु जनपद मैनपुरी के साथियों से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने की अपील की एवं संगठन का विस्तार करते हुए तमाम नए साथियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई सभी साथियों ने अधिक से अधिक संख्या में गांव-गांव पहुंचकर किसान मजदूर नौजवान साथियों को संगठन के साथ जोड़कर किसान मजदूर की आवाज को बुलंद करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, प्रदेश प्रभारी राजेश शीतलपुर, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, नितिन कुमार को युवा जिला प्रभारी मैनपुरी,विमलेश कुमार, रामरहीश सिंह प्रधान, आशाराम सिंह, सतीश चंद्र शर्मा, दीप सिंह, रामवीर सिंह, अश्वनी कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता अमित चौहान

इसे भी पढ़ें मेरठ सीक्रेट रूम में बच्चो के साथ कुकर्म की वारदातो का खुलासा हुआ है

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News