Home » स्वास्थ्य » 2030 तक टीबी मुक्त बनाने के प्रति चलाया अभियान

2030 तक टीबी मुक्त बनाने के प्रति चलाया अभियान

ग्राम गडीना में लगाया गया हेल्थ कैंप, ग्राम पंचायत को 2030 तक टीबी मुक्त बनाने के प्रति चलाया अभियान

प्रिंस रस्तोगी

मवाना : ग्रामीण समाज विकास केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना की सहभागिता से बुधवार को गांव गडीना में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया, जिसमें गांव के 105 से भी ज्यादा व्यक्तियों ने जांच कराई और टीबी के प्रति 42 संभावित टीबी मरीजों के सैंपल लिए गए। संस्था ने मवाना ब्लॉक के 25 गावं में कार्य तेज कर दिया है। जल्द ही यह 25 गांव टीबी मुक्त की श्रेणी में आएंगें।

संस्था की कोऑर्डिनेटर ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए संस्था द्वारा स्वास्थ्य विभाग की सहभागिता से जगह-जगह हेल्थ कैंप लगवाए जा रहे हैं। जल्द ही मवाना व दौराला ब्लाक के 50 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाया जाएगा। आयुष्मान आरोग्य मंदिर ग्राम गडिना से सीएचओ द्वारा हेल्थ कैंप में आए संभावित टीबी मरीजो की जांच की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना से चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण कुमार व एसटीएस ओमप्रकाश शर्मा, बीपीएम देवेंद्र कुमार, कु. शिखा, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी द्वारा हेल्थ कैंप में सहयोग किया गया। संस्था की तरफ से कोऑर्डिनेटर रेशमा, नीरज, सुभाष व गठित किए गए रिसोर्स ग्रुप द्वारा हैल्थ कैंप में सहयोग किया गया।

इसे भी पढ़ेंआनापुर के भीटी ग्राम सभा में दोना पत्तल की कंपनी का हुआ भव्य उद्घाटन 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News