ए एस इंटर कॉलेज मवाना में ड्रोन टेक्नोलॉजी तथा एयर टैक्सी की जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन।
मवाना मेरठ संवादाता प्रिंस रस्तोगी
भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में एयर टैक्सी एवं एडवांस्ड ड्रोन टेक्नोलॉजी पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 1: 30 तक आनलाइन किया जाएगा स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ प्रेमांशु कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला को इसरो के वैज्ञानिकों के द्वारा आयोजित कराई गई कार्यशाला में कक्षा 98 छात्र छात्राओं को सम्मिलित हुए तथा जनपद के अन्य छात्र-छात्राओं में ऑनलाइन कार्यशाला में प्रतिभाग किया मुख्य अतिथि के रूप में अंकित कुमार उपजिलाधिकारी मवाना का सर्वप्रथम छात्रों के द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया उसके उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12:00 बजे डिजिटल बोर्ड को फोन करने के उपरांत उपजिलाधिकारी मवाना के द्वारा किया गया तथा अंकित कुमार उप जिलाधिकारी मवाना में बताया कि उत्तर प्रदेश में यह कार्यशाला का प्रथम आयोजन इलाहाबाद में किया गया तथा उसके उपरांत मवाना में किया जा रहा है आज के आधुनिक युग में छात्र-छात्राओं को रोजगार पाने के नए अवसर प्राप्त होंगे जिसमें एयर टैक्सी का निर्माण कैसे किया जाएगा तथा एडवांस्ड ड्रोन टेक्नोलॉजी के द्वारा ड्रोन का निर्माण किस प्रकार करते हैं इसके बारे में इसरो के वैज्ञानिकों के द्वारा बहुत ही अच्छे से कार्यशाला आयोजित कराई गई, इस कार्यशाला में छात्र-छात्राएं वैज्ञानिकों से सीधे संवाद किया प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह ने बताया कि उप जिलाधिकारी अंकित कुमार वैज्ञानिकों से पूछा कि जब एयर टैक्सी की अधिकता हो जाएगी उस दशा में ट्रैफिक कंट्रोल किस प्रकार किया जाएगा तथा किस प्रकार की व्यवस्थाएं रहेगी उसके उत्तर में बताया गया की उड़ान भरने से निश्चित स्थान पर जाने तक समस्त मॉनिटरिंग की व्यवस्थाएं की जाएगी कोई भी एयर टैक्सी बिना अनुमति के उड़ान नहीं भर सकती है विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक एवं प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी के द्वारा डिजिटल बोर्ड, सीसीटीवी एवं वॉइस रिकॉर्डर की उच्च स्तरीय व्यवस्था कराई गई कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अंकित शर्मा तथा सहायक नोडल अधिकारी निकिता भारद्वाज की नियुक्ति कर दी गई है आज के कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर निपेंद्र कुमार भटनागर , चीफ प्रॉक्टर विभा जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।
इसे भी पढ़ें मवाना पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा