Home » क्राइम » सीएचसी में डॉक्टर को कुर्सी से खींचकर की पिटाई

सीएचसी में डॉक्टर को कुर्सी से खींचकर की पिटाई

शराब पीकर पहुंचे सीएचसी कर्मचारी को डॉक्टर ने काम करने से रोका तो कर दी पिटाई

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के कडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को उसके चेम्बर से खींचकर पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। थाना पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर की तहरीर पर आरोपी कर्मी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। सीएचसी में कुर्सी से खींचकर डॉक्टर की पिटाई, का वीडियो वायरल हो रहा है शराब पीकर पहुंचे कर्मचारी को काम करने से रोक रहे थे कौशांबी के कडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को उसके चेम्बर से खींचकर पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। थाना पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर की तहरीर पर आरोपी कर्मी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

आरोप है कि कर्मचारी शराब पीकर ड्यूटी करने पहुंचा था। जिसे ड्यूटी करने से रोका था। जिसके बाद आग बबूला हुए कर्मचारी ने डॉक्टर को कुर्सी से घसीटा फिर जमकर पीटा। पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर को मेडिकल कार्रवाई के लिए अस्पताल भेजा है। सहकर्मियों का इंतजार कर रहे थे मंझनपुर नगर पालिका के रहने वाले डॉ वीरेंद्र मौर्य पुत्र सियाराम मौर्य कडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बतौर डॉक्टर तैनात है। मौजूदा समय में उन्हें राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के हेल्थ जांच की डिम्मेदारी मिली है। वह रोज की तरह बुधवार की सुबह 9 बजे अपने ड्यूटी स्थल पर जाने के लिए कडा सीएचसी मे सहकर्मियों का इंतजार कर रहे थे। पीड़ित डॉ वीरेंद्र मौर्य ने बताया, उसकी टीम B मे संतोष कुमार श्रीवास्तव पुत्र ओम प्रकाश शामिल है। उसे नेत्र सहायक के पद की जिम्मेदारी दी गई है।

सीसीटीवी फुटेज सबूत के तौर पर दिया रोज की तरह संतोष कुमार बुधवार को ड्यूटी पर आया तो वह शराब के नशे में था। जिसे उन्होंने ड्यूटी पर जाने से रोका। इस बात पर आरोपी गुस्से में उनसे गली गलौज करने लगा। माना करने पर उसने उन्हें चेम्बर से बाहर खींच कर धक्का देना शुरू कर दिया। इस दौरान उनको किसी भारी वस्तु से मारपीट कर जख्मी कर दिया। पीड़ित के शोर मचाने पर अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव कर डॉक्टर वीरेंद्र कुमार मौर्या की जान बचाई। पीड़ित डॉ वीरेंद्र मौर्या ने थाना पुलिस को जख्मी हालत में जाकर शिकायत पत्र दिया। पीड़ित ने थाना पुलिस को मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सबूत के तौर पर दिया है।

इसे भी पढ़ें कौशांबी खेत से लौट रहे युवक पर किया धारदार हथियार से जानलेवा हमला

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News